सोना-चांदी हुआ महंगा! नवरात्रि से पहले चढ़े भाव, जानिए क्या है आज ताजा भाव
MCX पर वायदा भाव की बात करें सो सोना 49350 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसमें 178 रुपए की तेजी है. वहीं MCX चांदी में 1.5 फीसदी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.
सोने-चांदी में जारी कमजोरी बुधवार को थम गई. सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों उछाल देखने को दर्ज की गई. दिल्ली में सोना 152 रुपए महंगा होकर 49871 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत भी 333 रुपए प्रति किलो चढ़ गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक सर्राफा बाजार में तेजी की प्रमुख वजह इंटरनेशनल मार्केट में तेजी और रुपए की कमजोरी है.
बुलियन मार्केट में तेजी
MCX पर वायदा भाव की बात करें सो सोना 49350 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसमें 178 रुपए की तेजी है. वहीं MCX चांदी में 1.5 फीसदी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. चांदी की कीमत करीब 750 रुपए महंगा होकर 57000 रुपए के पार पहुंच गया है. इंटरनेशनल मार्केट में भी कीमतों में उछाल देखने को मिला है. कॉमेक्स पर सोना 1674 डॉलर प्रति आउंस और चांदी 19 डॉलर के पार ट्रेड कर रहा है.
सुरक्षित निवेश होता है सोना
दरअसल, रूस-यूक्रेन की तनाव बढ़ने से बुलियन मार्केट में तेजी है. क्योकि सोने को सुरक्षित निवेश को तौर पर देखा जाता है. ऐसे में जब जियो-पॉलिटिकल बढ़ता है, तो सोने की डिमांड भी बढ़ती है. हालांकि, ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद और डॉलर में मजबूती है. इसके बावजूद सोने की वजह यूरोप में जारी तनाव है.
09:36 PM IST