सोना 2020 में और हो सकता है और सस्ता! जानें कहां तक गिर सकती है कीमत
सात दिनों की गिरावट के बाद सोने के दामों में सप्ताह के अंतिम दो दिनों में तेजी देखी गई. वहीं MCX पर सोना 2020 में 37 से 38 हजार प्रति दस ग्राम के बीच ट्रेड कर रहा है. बाजार के जानकार अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड पर चल रही बातचीत पर नजर बनाए हुए हैं. अगर इस बातचीत के सकारात्मक परिणाम करते हैं तो सोने के दामों में गिरावट दिखेगी.
शादियों के मौसम में सोने की मांग बढ़ने से सोने के दामों में एक बार फिर सुधार देखने को मिला है. शनिवार को सोना लगभग 250 रुपए की तेजी के साथ 39,520 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी लगभग 275 रुपए की बढ़त के साथ 46,025 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. सप्ताह के अंत में विदेशी बाजारों में भी सोने के दामों में लगभग आधा फीसदी की तेजी देखी गई. बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिका और चीन की की ट्रेड को लेकर चल रही बातचीत सकारात्मक रहती है तो आने वाले दिनों में सोने के रेट में कमी देखी जा सकती है. वहीं MCX पर सोना 2020 में 37 से 38 हजार प्रति दस ग्राम के बीच ट्रेड कर रहा है.
2020 में घट सकते हैं सोने के रेट
बाजार जानकारों के मुताबिक सोने के दामों में आने वाले दिनों में एक बार फिर कमी देखी जा सकती है. MCX पर जून 2020 के लिए सोना 37841.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जबिक चांदी जुलाई 2020 के वायदे के लिए 45571.00 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी.
MCX पर जून के लिए ये हैं सोने के रेट
MCX पर सोना फ्यूचर लगभग 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 38,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. सोने के दामों में सप्ताह के अंत में लगातार दो दिन की बढ़त देखी गई. लगातार सात दिनों में सोने के दामों में लगभग 2000 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई. वहीं MCX पर चांदी शुक्रवार को लगभग 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 44,398 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये रहे रेट
लंदन और न्यूयॉर्क से शुक्रवार को सोना हाजिर 7.80 डॉलर बढ़ कर 1,463.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अमेरिकी सोना वायदा फरवरी के लिए 9.60 डॉलर की तेजी के साथ 1,470.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताह के अंत में चांदी के दामों में लगभग 0.07 डॉलर की बढ़त देखी गई और चांदी 17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
TRENDING NOW
सोने में निवेश करने वाले रख रहे हैं नजर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दामों में नवम्बर महीने में 03 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं सोने में निवेश करने वालों की नजर अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड को लेकर चल रही बातचीत पर लगी हुई है. बाजार लगातार इस बातचीत में होन से डेवलपमेंट पर नजर बनाए हुए है. आने वाले दिनों में अगर US-China की ट्रेड को लेकर बातीचीत सही दिखा में जाती है तो सोने के दामों में कुछ और कमी देखी जा सकती है.
06:30 AM IST