10 ग्राम सोने और 1 kg चांदी के भाव में बड़ी गिरावट, जानिए सर्राफा बाजार की नई कीमतें
Gold and Silver: सोना मंगलवार को 162 रुपये सस्ता होकर 41,294 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पहले सोमवार को सोने के दाम में 133 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.
वायदा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 96 रुपये टूटकर 40,489 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. (जी बिजनेस)
वायदा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 96 रुपये टूटकर 40,489 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. (जी बिजनेस)
Gold and Silver: सोना (gold) और चांदी (silver) के दाम में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है. सोना मंगलवार को 162 रुपये सस्ता होकर 41,294 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पहले सोमवार को सोने के दाम में 133 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोना सोमवार को 41,456 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह, चांदी भी 657 रुपये फिसलकर 47,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी दिवस में चांदी का भाव 48,527 रुपये पर रहा था. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की खरीदारी में गिरावट के चलते चांदी के भाव में यह कमी दर्ज की गई है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपये में तेजी से कीमती धातु पर दबाव रहा और दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने का भाव 162 रुपये गिर गया. कारोबार के दौरान, रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले करीब 11 पैसे मजबूत होकर चल रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरकर क्रमश: 1,579 डॉलर प्रति औंस और 18 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. पटेल ने कहा कि वैश्विक निवेशक कोरोना वायरस के प्रकोप के असर का आकलन कर रहे हैं. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली. इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत 1,579 डॉलर प्रति औंस रही जबकि चांदी का भाव 18 डॉलर प्रति औंस रहा.
सोने का वायदा भाव
हाजिर बाजार में कमजोर मांग से वायदा बाजार (future market) में मंगलवार को सोने की कीमत 96 रुपये टूटकर 40,489 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये सोने के का भाव 96 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,489 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 6,979 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वहीं अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये सोना 104 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत टूटकर 40,601 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 15,833 लॉट के लिये कारोबार हुआ. विश्लेषकों के अनुसार निवेशकों द्वारा सौदा घटाये जाने तथा वैश्विक बाजार में कमजोर रुख से सोने के दाम में नरमी आयी. वैश्विक सतर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.04 प्रतिशत टूटकर 1,582.90 डॉलर प्रति औंस रही.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
चांदी का वायदा भाव
हाजिर बाजार में कमजोर मांग के कारण निवेशकों के सौदा कम किये जाने से वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 215 रुपये टूटकर 46,790 रुपये किलो रही. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 215 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,790 रुपये किलो रही. इसमें 9,516 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वहीं मई महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 193 रुपये टूटकर 47,364 रुपये किलो रही. इसमें 847 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयार्क में चांदी 0.34 प्रतिशत टूटकर 18 डॉलर औंस रही.
05:53 PM IST