चीन के वायरस का असर- सोना-चांदी के भाव में आई बड़ी तेजी, जानें नया रेट
चीन के वायरस का सबसे बड़ा असर कमोडिटी मार्केट पर देखने को मिला है. सोने के भाव में बड़ा उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है. इस खतरनाक वायरस को लेकर दुनिया अलर्ट हो गई है.
रुपए की कमजोरी की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव चढ़ा.
रुपए की कमजोरी की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव चढ़ा.
चीन के वायरस 'कोरोना' का असर अब दुनिया में दिखने लगा है. इस खतरनाक वायरस को लेकर दुनिया अलर्ट हो गई है. चीन के वायरस का सबसे बड़ा असर कमोडिटी मार्केट पर देखने को मिला है. सोने के भाव में बड़ा उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है. दुनिया के सबसे बड़े कंज्यूमर देश चीन में सोने की मांग घटने से भाव में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने का भाव लुढ़क गया है. लेकिन, इसका असर भारतीय बाजार में नहीं है. दिल्ली में शुक्रवार को रुपए की कमजोरी की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 96 रुपए तक चढ़ गया है. वहीं, चांदी की कीमतों में भी 238 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई है.
कितना पहुंचा भाव
शुक्रवार के सत्र में सोने के भाव में 96 रुपए की तेजी देखने को मिली है. गुरुवार के भाव 40,684 रुपए प्रति दस ग्राम से बढ़कर सोना 40,780 रुपए पहुंच गया है. इससे पहले गुरुवार को भी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में उछाल देखने को मिला था. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 1,558 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 17.80 डॉलर प्रति औंस रही.
चांदी का नया भाव
शुक्रवार के सत्र में चांदी में 238 रुपए की बड़ी तेजी देखने को मिली. चांदी का भाव गुरुवार के 47,039 रुपए प्रति दस ग्राम से बढ़कर 47,277 रुपए हो गया. हालांकि, गुरुवार को चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. इंडस्ट्री की तरफ से मांग घटने से एक किलोग्राम चांदी का दाम 47,177 रुपए से घटकर 47,082 रुपए हुआ था.
TRENDING NOW
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल के मुताबिक, भारतीय रुपए में आई कमजोरी की वजह से सोने की कीमतों में तेजी आई है. जबकि, चीन के जानलेवा वायरस की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों पर दबाव है.
चीन के जानलेवा वायरस का असर कैसे?
दुनिया की बड़े ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि चीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का कंज्यूमर देश है. लिहाजा कोरोना वायरस की वजह से डिमांड गिरना तय है. इसीलिए सोने की कीमतों पर दबाव है.
सोना वायदा 242 रुपए गिरा
नकारात्मक वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे घटाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोना 242 रुपए गिरकर 40,041 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाला सोना 242 रुपए यानी 0.60 प्रतिशत गिरकर 40,041 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 2,627 लॉट का कारोबार हुआ. अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 235 रुपए यानी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,149 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसमें 397 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.33 प्रतिशत गिरकर 1,560.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
चांदी का वायदा भाव लुढ़का
कमजोर वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे घटाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी 178 रुपए फिसलकर 46,202 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च महीने में डिलिवरी वाली चांदी 178 रुपए यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 46,202 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसमें 2,435 लॉट का कारोबार हुआ. मई डिलिवरी वाली चांदी 107 रुपए यानी 0.23 प्रतिशत घटकर 46,748 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसमें 47 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.13 प्रतिशत गिरकर 17.81 डॉलर प्रति औंस रही.
04:58 PM IST