चौथे दिन फिर चढ़ा सोने-चांदी का भाव, जानिए अब कितने बढ़े रेट
सोने की कीमतों (Gold rates today) में तेजी बरकरार है. गुरुवार को सोना 111 रुपये की तेजी के साथ 42,492 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 42,381 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
रुपया गिरने से चढ़ रहा सोने का भाव. (Dna)
रुपया गिरने से चढ़ रहा सोने का भाव. (Dna)
सोने की कीमतों (Gold rates today) में तेजी बरकरार है. गुरुवार को सोना 111 रुपये की तेजी के साथ 42,492 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 42,381 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमतें 67 रुपये की हानि के साथ 48,599 रुपये प्रति किग्रा रह गई. बुधवार को चांदी 48,666 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर इंडेक्स में कल रात की तेजी के बाद रुपये के कमजोर होने की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 111 रुपये की तेजी आई. आरंभिक कारोबार में 23 पैसे की गिरावट के बाद दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे कमजोर चल रहा था.’’
इसके अलावा, शादी विवाह के मौसम की मजबूत मांग से भी यहां सोने की कीमतों में तेजी आई.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,609.60 डॉलर प्रति औंस और 18.26 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रहे थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नरम वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे कम करने से बृहस्पतिवार को सोना वायदा भाव में 28 रुपये तक की गिरावट देखी गयी.एमसीएक्स पर अप्रैल डिलिवरी के सौदों के लिए सोना वायदा भाव 28 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत कम होकर 41,558 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
इसके लिए 3,339 लॉट का कारोबार हुआ.इसी तरह जून डिलिवरी के सौदों के लिए 144 लॉट के कारोबार में यह भाव 73 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 41,705 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.12 प्रतिशत गिरकर 1,609.80 डॉलर प्रति औंस रहा.
नरम वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से बृहस्पतिवार को चांदी का वायदा भाव 33 रुपये तक टूट गया. एमसीएक्स पर मार्च डिलिवरी के सौदों के लिए चांदी का वायदा भाव 33 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत टूट कर 47,537 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसमें 5,300 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह मई डिलिवरी के लिए 224 लॉट के कारोबार में यह भाव 13 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,085 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.06 प्रतिशत गिरकर 18.30 डॉलर प्रति औंस रहा.
06:21 PM IST