सोने की नई कीमतें हुईं जारी, चांदी में भी आया उछाल, जानें क्या है नया रेट
एमसीएक्स पर फरवरी डिलिवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 28 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत बढ़कर 39,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव लाभ के साथ क्रमश: 1,560 डॉलर प्रति औंस और 18.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गये.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव लाभ के साथ क्रमश: 1,560 डॉलर प्रति औंस और 18.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गये.
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर ठंडी होने के बाद भी सोने-चांदी (Gold-Silver) के दामों में नरमी नहीं आई है. सोमवार को सोना-चांदी के कारोबार में सुस्ती देखी गई, जिसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में सोमवार को सोना (Gold Price) चार रुपये की मामूली बढ़त के साथ 40,748 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. शुक्रवार को सोना 40,744 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
यही हाल चांदी के कारोबार में देखने को मिला. चांदी सात रुपये (Silver Price) की साधारण तेजी के साथ 47,863 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
सोमवार को सुबह के कारोबार में रुपया कमजोरी का रुख लिए खुला और डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट दर्शाता 71.12 रुपये प्रति डॉलर रह गया. रुपये की कमजोरी के चलते दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में चार रुपये की मजबूती आई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव लाभ के साथ क्रमश: 1,560 डॉलर प्रति औंस और 18.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गये.
सोना वायदा मजबूत
सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोना वायदा भाव सोमवार को 28 रुपये तक बढ़कर 39,974 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एमसीएक्स पर फरवरी डिलिवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 28 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत बढ़कर 39,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इसके लिए 1,801 लॉट का कारोबार हुआ.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसी तरफ अप्रैल डिलिवरी सौदों के लिए 116 लॉट के कारोबार में सोना भाव 15 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.09 प्रतिशत बढ़कर 1,561.70 डॉलर प्रति औंस रहा.
चांदी वायदा मजबूत
चांदी वायदा भाव सोमवार को 80 रुपये तक बढ़कर 46,836 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. एमसीएक्स पर मार्च डिलिवरी के सौदों में चांदी वायदा भाव 80 रुपये बढ़कर 46,836 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसके लिए 3,702 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह मई डिलिवरी सौदों में यह भाव 52 रुपये बढ़कर 47,329 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.12 प्रतिशत बढ़कर 18.10 डॉलर प्रति औंस रहा.
05:05 PM IST