सोने के भाव में साल की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए सर्राफा बाजार में 10 ग्राम का रेट
सोना (Gold Price today) के भाव में साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. रुपए में आई मजबूती और ग्लोबल मार्केट में बिकवाली से मंगलवार को सोने के भाव में साल 2020 की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
सोमवार को सोने का भाव अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 44,503 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था.
सोमवार को सोने का भाव अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 44,503 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था.
सोना (Gold Price today) के भाव में साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. रुपए में आई मजबूती और ग्लोबल मार्केट में बिकवाली से मंगलवार को सोने के भाव में साल 2020 की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Prices) 954 रुपए प्रति 10 ग्राम गिर गया. सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई. एक किलोग्राम चांदी का दाम 80 रुपए घट गया. सोमवार को सोने का भाव अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 44,503 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था.
सोने का नया भाव
मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का दाम 44,503 रुपए से घटकर 43,549 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. इस दौरान कीमतों में 954 रुपए की गिरावट आई है. इस साल किसी एक काराबोरी दिन में सोने के भाव में यह सबसे बड़ी गिरावट है. वहीं दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता का सोना 770 रुपए की गिरावट के साथ 44,030 रुपए प्रति 10 ग्राम और 43,880 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
चांदी की नया भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 50,070 रुपए से गिरकर 49,990 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,648 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 18.40 डॉलर प्रति औंस रही.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
क्यों आई कीमतों में गिरावट?
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में कीमती धातुओं के भाव में आई नरमी और रुपए में मजबूती से घरेलू बाजार में सोने का भाव टूट गया. मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसा मजबूत होकर 71.80 के स्तर पर पहुंच गया. तपन पटेल के मुताबिक, कोरोना वायरस के दुनिया भर में फैलाव की चिंता से सोने के भाव ज्यादा नहीं गिरेंगे.
06:09 PM IST