8 दिन के भीतर सोने में 5.5 फीसदी तक की तेजी, अभी और चढ़ेंगे दाम
साल के पहले हफ्ते में सोने की कीमतों में 5.5 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया है. भारत के घरेलू बाजार में गोल्ड के दाम 42,000 रुपये/10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छू गए हैं.
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से इंटरनेशनल मार्केट में उथल-पुथल मची हुई है. ऐसे में सोने के दामों में तेजी देखने को मिल रही है. (Photo-Reuters)
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से इंटरनेशनल मार्केट में उथल-पुथल मची हुई है. ऐसे में सोने के दामों में तेजी देखने को मिल रही है. (Photo-Reuters)
Gold-Silver Price: अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से इंटरनेशनल मार्केट में उथल-पुथल मची हुई है. स्टॉक मार्केट पर दोनों देशों की टशन का असर देखने को मिल रहा है. क्रूड के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. निवेशक मार्केट से पैसा निकालकर सुरक्षित निवेश की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसे में सोने के दामों में तेजी देखने को मिल रही है.
साल के पहले हफ्ते में सोने की कीमतों में 5.5 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया है. भारत के घरेलू बाजार में गोल्ड के दाम 42,000 रुपये/10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छू गए हैं. इंटरनेशनल मार्केट में भी 7 सालों के बाद सोने में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई.
दिल्ली में कल सोने की कीमत 42,070 रुपये प्रति तोला तक जा पहुंची. जयपुर में ये दाम 42,080 रुपये दर्ज किए गए. मुंबई में कल सोना 42,095 रुपये पर ट्रेड करता देखा गया. लखनऊ में गोल्ड में थोड़ी नरमी दिखाई दी. यहां सोने के दाम 41,955 रुपये रिकॉर्ड की गई. बेंगलुरू में सबसे ज्यादा कीमत 42,160 रुपये थी.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यस बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को सोने के दाम अपने उच्चतम स्तर पर जाकर बंद हुए. सोने का बाजार 1600 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए.
दिल्ली में सोना 485 रुपये चमका
बुधवार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 485 रुपये के उछाल के साथ 41,810 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी भी 855 रुपये के उछाल के साथ 49,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
इंदौर में सोना-चांदी के भाव
स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 575 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी लिए रहे. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 41500, नीचे में 41300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 48425 एवं नीचे में 47925 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी.
12:30 PM IST