Gold के दाम में भारी गिरावट, चांदी हुई मजबूत, जानें 10 ग्राम सोने का क्या रहा भाव
Gold price today: सोमवार को चांदी 47,088 रुपये किलो पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 516 रुपये की गिरावट आई.
वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी का भाव 118 रुपये बढ़कर 46,240 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. (रॉयटर्स)
वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी का भाव 118 रुपये बढ़कर 46,240 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. (रॉयटर्स)
Gold price today: रुपये की विनिमय दर में वृद्धि के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव बुधवार को 516 करोड़ रुपये टूटकर 44,517 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार इस मूल्यवान धातु का भाव सोमवार को 45,033 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके विपरीत चांदी का भाव 146 रुपये बढ़कर 47,234 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. सोमवार को चांदी 47,088 रुपये किलो पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 516 रुपये की गिरावट आई. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को कारोबार के दौरान करीब 36 पैसा मजबूत हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,661 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 17.03 डॉलर प्रति औंस रहा.
वायदा बाजार में सोना 0.17 प्रतिशत टूटा
कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच सटोरियों के सतर्क रुख के चलते बुधवार को वायदा बाजार में सोना 73 रुपये की गिरावट के साथ 43,667 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने के भाव 73 रुपये या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,667 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए. इसमें 3,461 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी तरह जून डिलीवरी के लिए यह भाव 49 रुपये या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,180 रुपये प्रति रह गया. इसके लिए 273 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों के मुताबिक विदेशी संकेतों ने घरेलू बाजार की धारणा को प्रभावित किया. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.08 प्रतिशत घटकर 1,658.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वायदा बाजार में महंगी हुई चांदी
विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी का भाव 118 रुपये बढ़कर 46,240 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में मई डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 118 रुपये या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 46,840 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 2,818 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसी प्रकार जुलाई में डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 443 रुपये या 0.95 प्रतिशत बढ़कर 47,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के चलते कारोबारियों ने खरीदारी की, जिसके चलते चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.38 प्रतिशत बढ़कर 17.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
05:53 PM IST