Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, खरीदारी से पहले 10 ग्राम का नोट कर लें भाव
Gold Rate Today: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना (Gold) 594 रुपये की मजबूती के साथ 50,341 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. बाजार में शुक्रवार को सोना 56 रुपये की तेजी के साथ 50,431 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
Gold Rate Today: वैश्विक कीमतों में तेजी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना (Gold) 594 रुपये की मजबूती के साथ 50,341 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, चांदी (silver) की कीमत भी 998 रुपये उछलकर 55,164 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 54,166 रुपये प्रति किलोग्राम (silver price today) पर बंद हुई थी.
सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी
खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (जिंस) दिलीप परमार ने कहा कि सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ने और वैश्विक बाजार में कीमतों में तेजी के मुताबिक दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 594 रुपये की तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,718 डॉलर प्रति औंस पर रहा वहीं चांदी 18.81 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.परमार ने कहा कि डॉलर के कमजोर होने और शेयरों में तेजी के चलते पिछले सत्र में लिवाली बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई.
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के चलते सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना (Gold) 56 रुपये की तेजी के साथ 50,431 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिए सोना (Gold price today) 56 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,431 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 4,969 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.03 प्रतिशत बढ़कर 1,731.90 रुपये प्रति औंस हो गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के चलते कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी (silver) की कीमत 151 रुपये की गिरावट के साथ 55,260 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर महीने में डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 151 रुपये या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,260 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 22,399 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.66 डॉलर प्रति औंस रह गया.
05:39 PM IST