₹2000 महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें 24 कैरेट Gold का लेटेस्ट प्राइस क्या है
Gold Price Today: इस हफ्ते सोना-चांदी की कीमत में 2000 रुपए से ज्यादा का उछाल आया. जानिए घरेलू बाजार में सोना-चांदी का लेटेस्ट भाव क्या है.
Gold price today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा कि अब इंटरेस्ट रेट घटाने का वक्त आ गया है. माना जा रहा है कि 2024 के शुरुआती महीनों में इसकी शुरुआत हो सकती है. इस खबर के आने के बाद बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में बड़ी गिरावट आई और सोना-चांदी के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. MCX पर गोल्ड इस हफ्ते 62192 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी 74525 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.
Gold Price Today MCX
इस हफ्ते MCX पर चांदी में 2007 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई. गोल्ड की बात करें तो इसमें 473 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की गई. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 2033 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ. चांदी 24.17 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई. साप्ताहिक आधार पर गोल्ड में 1.9 फीसदी की तेजी रही.
Bond Yield में 7.4% की बड़ी गिरावट
Dollar Index में 1.7 फीसदी की गिरावट रही और यह 102.2 के स्तर पर बंद हुआ. 10 साल की US Bond Yield साप्ताहिक आधार पर 7.44 फीसदी की गिरावट के साथ 3.92 फीसदी के स्तर पर बंद हुआ. Crude Oil में इस हफ्ते करीब 1 फीसदी की तेजी रही और यह 76.95 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 6237 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 6087 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5551 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5052 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4023 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3% GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. इधर दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 150 रुपए के उछाल के साथ 63100 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी 700 रुपए उछलकर 78100 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.
MCX पर कहां तक जा सकता है सोने का भाव?
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि कॉमेक्स गोल्ड 1965-2050 डॉलर के रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है. ऊपर के लेवल को तोड़ने पर यह 2070/2085 डॉलर की तरफ मूव करेगा. सिल्वर के लिए 24.70 डॉलर के स्तर पर अवरोध बना हुआ है. MCX पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले गोल्ड का सपोर्ट 61525/61005 रुपए के स्तर पर और अवरोध 62880/63300 रुपए के स्तर पर बना हुआ है. मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी के लिए सपोर्ट 72540/71200 रुपए के स्तर पर है. अवरोध 75600/76380 रुपए के स्तर पर बना हुआ है.
कहां तक पहुंच सकता है सोने का भाव?
एंजल वन के कमोडिटी ऐनालिस्ट संदीप सावंत देसाई ने कहा कि फेडरल रिजर्व की कमेंटरी के बाद बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई. सोना-चांदी में तेजी के लिए यह ट्रिगर बना. इंटरेस्ट रेट में कटौती से गोल्ड को होल्ड करने के लिए अपॉर्च्युनिटी कॉस्ट घटता है. ECB ने इंटरेस्ट रेट को बरकरार रखा है. सोने में तेजी बने रहने की उम्मीद है. MCX पर यह 62890 की तरफ जा सकता है. अगर यह स्तर टूटता है तो गोल्ड 63250 रुपए प्रति दस ग्राम की तरफ बढ़ेगा.
04:32 PM IST