Gold Price Today: आज भी टूट गया सोने और चांदी का भाव, चेक कर लें कितना सस्ता हुआ
सोने और चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते MCX पर कीमतें गिर गई हैं. सोने का भाव 150 रुपए फिसलकर 59710 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
सोने और चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते MCX पर कीमतें गिर गई हैं. सोने का भाव 150 रुपए फिसलकर 59710 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. इसी तरह चांदी भी 330 रुपए सस्ती हुई है. MCX पर चांदी का रेट 70759 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही. सोने और चांदी में आ गिरावट की वजह डॉलर की मजबूती है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव
डॉलर इंडेक्स में जोरदार उछाल से सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1957 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गया है. इसी तरह चांदी भी कॉमैक्स पर 23.12 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. बता दें कि डॉलर इंडेक्स 103 के पार पहुंच गया है, जोकि इसका ढाई महीने का हाई भी है.
सोने-चांदी पर आउटलुक
कमोडिटी मार्केट के जानकार और IIFL सिक्योरिटीज के वॉइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक आगे सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल सकती है. MCX पर सोने का भाव 59500 रुपए के भाव तक फिसल सकता है. इसके लिए 59500 रुपए के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह है. इस पर 60300 रुपए का स्टॉपलॉस है. इसी तरह चांदी में भी 72100 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ बिकवाली करें. इसके लिए 70500 रुपए प्रति किलोग्राम का टारगेट है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:37 AM IST