₹1750 सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव
Gold Price Today: अमेरिकी लेबर मार्केट डेटा कमजोर होने से फेडरल रिजर्व की तरफ से रेट कट की उम्मीद बढ़ गई है. इसके कारण एकबार फिर से सोना-चांदी में एक्शन देखा जा रहा है. हालांकि, डॉलर अभी भी मजबूत है.
Gold Price Today: इस हफ्ते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 72550 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. शुक्रवार को इसकी कीमत में 370 रुपए की मजबूती दर्ज की गई थी. चांदी की बात करें तो यह 91200 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को चांदी में 600 रुपए की मजबूती दर्ज की गई थी. अमेरिका में जॉब मार्केट डेटा मजबूत आने के बाद इस बात की संभावना बढ़ रही है कि फेडरल रिजर्व जल्दी इंटरेस्ट रेट घटाएगा. इसके कारण बॉन्ड पर दबाव और सोना-चांदी में तेजी है.
MCX पर इस हफ्ते सोना-चांदी का प्रदर्शन
इस हफ्ते MCX पर सोना 71582 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते यह 71584 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. ऐसे में कीमत में साप्ताहिक आधार पर किसी तरह का बदलाव नहीं दर्ज किया गया. चांदी की बात करें तो यह 89540 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले हफ्ते यह 91289 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. ऐसे में कीमत में करीब 1750 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई.
अमेरिकी लेबर डेटा से सोना-चांदी को मिल रहा सपोर्ट
इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर गोल्ड 2337 रुपए प्रति आउंस पर बंद हुआ. चांदी का भाव 29.43 डॉलर प्रति आउंस रहा. इस साल अब तक चांदी में करीब 19 फीसदी और गोल्ड में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है. HDFC सिक्योरिटी के ऐनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़ों से सोने की कीमतों में तीन दिन में पहली बार उछाल आया है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिकी श्रम बाजार कमजोर हो रहा है. इससे अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में जल्दी कटौती की संभावना मजबूत हुई है.
MCX पर सोने के लिए अवरोध और सपोर्ट कहां है?
TRENDING NOW
HDFC सिक्योरिटीज के ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि चार हफ्ते के बाद सोने के भाव में तेजी आई है. इस हफ्ते दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर पांच हफ्ते के हाई पर बंद हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 2285-2339 डॉलर की रेंज में कंसोलिडेट कर रहा है. किसी तरह रेंज में ब्रेक नए ट्रेंड की शुरुआत होगी. MCX पर गोल्ड के लिए 71090/70750 रुपए की रेंज में सपोर्ट है और 2080/72400 रुपए की रेंज में अवरोध है.
24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 7184 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 7011 रुपए, 20 कैरेट का भाव 6293 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5819 रुपए प्रति ग्राम और 14 कैरेट का भाव 4633 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3% GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 88000 रुपए प्रति किलोग्राम रही.
03:44 PM IST