सस्ता नहीं महंगा होने वाला है सोना, जानिए दिसंबर तक कितने बढ़ने वाले हैं दाम
Gold: निवेशकों के लिए भार्गव वैद्य की सलाह है कि सोने में इस लेवल पर आप इन्वेस्ट कर सकते हैं. यह सेफ इन्वेस्टमेंट रहेगा. लेकिन पिछले महीनों में जो आपको रिटर्न मिला था, उसकी उम्मीद अब न करें. फिर सोना थोड़े समय के लिए स्थिर रहेगा.
दिसंबर के बाद सोना थोड़े समय के लिए स्थिर रह सकता है. (रॉयटर्स)
दिसंबर के बाद सोना थोड़े समय के लिए स्थिर रह सकता है. (रॉयटर्स)
सोने के भाव में इस साल के शुरुआती 10 महीनों में काफी तेजी उछाल देखने को मिला है. बड़े ब्रोकर्स के मुताबिक, इस साल सोने में करीब 22.5 प्रतिशत का उछाल देखा गया. वायदा में सोने का भाव रिकॉर्ड लेवल 39885 रुपये प्रति 10 ग्राम है. यह लाइफटाइम हाई रेट है. सोने का हाजिर भाव 40000 रुपये के पार चला गया. बेहतर मॉनसून से ग्रामीण भारत में डिमांड बढ़ने का अनुमान है. इस साल फेड रिजर्व ने तीन बार ब्याज में कटौती की है. ट्रेड वार को लेकर अनिश्चितता बरकरार है.
अगले 60 दिनों में सोना कहां रहेगा
सोने का भाव 1 जनवरी 2019 को 31,434 रुपये था जो 31 अक्टूबर को बढ़कर 38587 रुपये पर जा पहुंचा है. इस साल आज से अगले 60 दिनों में सोना कहां जाएगा, यह देखने वाली बात होगी. बी एन वैद्य एसोसिएट्स के भार्गव वैद्य कहते हैं कि अभी सोने की कीमत नीचे जाने की कोई संभावना नहीं है. लेकिन अभी तक इस साल जो तेजी देखने को मिली, उतनी तेजी नहीं आएगी. दिसंबर अंत तक भारत में सोने का भाव वापस 40000 के लेवल पर वापस आ जाएंगे. कुल मिलाकर अगले 60 दिनों में करीब 1500 रुपये की तेजी सोने में देखने को मिल सकती है.
इस साल सोने में दिखी शानदार तेजी, अब आगे कैसी रहेगी चाल? जानने के लिए देखें #CommodityLIVE https://t.co/USF6mXu9PR
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2019
निवेशकों को है यह सलाह
निवेशकों के लिए भार्गव वैद्य की सलाह है कि सोने में इस लेवल पर आप इन्वेस्ट कर सकते हैं. यह सेफ इन्वेस्टमेंट रहेगा. लेकिन पिछले महीनों में जो आपको रिटर्न मिला था, उसकी उम्मीद अब न करें. फिर सोना थोड़े समय के लिए स्थिर रहेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
लेकिन फ्यूचर मार्केट में सोने में ट्रेड करने वाले निवेशकों के लिए मार्केट एक्सपर्ट सुगंधा सचदेवा कहती हैं कि मुझे नहीं लगता कि करंट लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए. अगले दो महीनों की बात करें तो मुझे लगता है कि सोने के दाम में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है, क्योंकि दाम पहले ही काफी मजबबत लेवल पर जा चुका है. इस साल ऐसा लगता है कि बाजार में कीमतों में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिलेगी.
03:02 PM IST