₹861 महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें 24 कैरेट गोल्ड का भाव अब क्या हो गया है
Gold Price Today: इस हफ्ते सोना-चांदी की कीमत में 850 रुपए से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. जानिए 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव क्या हो गया है और आगे किन फैक्टर्स का कीमत पर असर होगा.
Gold Price Today: अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण सोना-चांदी की कीमत में इस हफ्ते मजबूती दर्ज की गई. घरेलू बाजार में MCX पर सोना 762 रुपए के उछाल के साथ 62954 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी में 861 रुपए की मजबूती दर्ज की गई और यह 75386 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 2053 रुपए प्रति आउंस पर बंद हुआ.
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी का क्लोजिंग भाव
इधर दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने में 300 रुपए और चांदी में 400 रुपए की मजबूती दर्ज की गई. इस तेजी के कारण गोल्ड 63350 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी 79500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि Q3 में अमेरिकी जीडीपी ग्रोथ में गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद डॉलर इंडेक्स पर दबाव बढ़ा और सोना-चांदी में तेजी का रुख देखा जा रहा है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते 24 कैरेट गोल्ड का भाव 6284 रुपए प्रति ग्राम पर बंद हुआ. 22 कैरेट का भाव 6134 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5593 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5090 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4053 रुपए रहा. इसमें 3% GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है.
डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड का कीमत पर असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोना-चांदी का भाव अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड के उलट रिएक्ट करता है. अगर डॉलर इंडेक्स बढ़ेगा तो कीमत पर दबाव होगा और इंडेक्स के घटने पर सोना-चांदी का भाव बढ़ता है. नवंबर महीने में अमेरिकी पर्सनल कंजप्शन एक्सपेंडिचर सालाना आधार पर 2.6% से ग्रोथ किया जो अक्टूबर में 2.9% था. यह अनुमान से कम रहा जो इस तर्क को बुलंद करता है कि फेडरल रिजर्व अब और इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाएगा. इससे सोना-चांदी की कीमत को सपोर्ट मिलेगा.
2024 में किन फैक्टर्स का सोना-चांदी पर होगा असर?
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट मे कहा कि साल 2023 में सोना 13-15% महंगा हुआ. 2024 के आउटलुक की बात करें तो मॉनिटरी पॉलिसी, डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड मे उतार-चढ़ाव जैसे फैक्टर्स महत्वपूर्ण होंगे. अगर बाजार के अनुमान के मुताबिक फेड इंटरेस्ट रेट कट नहीं करता है तो कीमत पर दबाव बनेगा. दूसरी तरफ जियो पॉलिटिकल सिचुएश, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी, इंटरेस्ट रेट कट और ग्रोथ रेट पर दबाव से सोन-चांदी की मांग को सपोर्ट मिलेगा और कीमत में उछाल आएगा.
08:50 AM IST