6 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा सोना, जानिए दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का क्या भाव रह गया है
फेडरल रिजर्व के अग्रेसिव रुख के संकेत से सोने के प्रति आकर्षण कम हुआ है. MCX पर सोना 6 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ, जबकि इंटरनेशनल मार्केट में यह 5 महीने के स्तर पर है. जानिए दिल्ली में (Gold Price Today Delhi) सोने का ताजा भाव क्या है.
Gold Price Today Delhi: अमेरिकी इकोनॉमिक डेटा में मजबूती, फेड मिनट्स के हॉकिश सिग्नल से डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड परवान चढ़ रहा है. दूसरी तरफ सोना-चांदी की कीमत पर दबाव बढ़ रहा है. बीते हफ्ते घरेलू बाजार में MCX पर सोना 0.90 फीसदी गिरावट के साथ 58375 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. चांदी 0.37 फीसदी उछाल के साथ 70235 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. दिल्ली सर्राफा बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन सोना 50 रुपए की गिरावट के साथ 59250 रुपए (Gold price today in Delhi) प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. चांदी में 700 रुपए की तेजी दर्ज की गई और यह 73500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.
MCX पर सोना 6 हफ्ते के निचले स्तर पर
MCX पर सोना 6 हफ्ते के निचले स्तर पर है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में यह 5 महीन के निचले स्तर पर 1888 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है. चांदी का भाव इंटरनेशनल मार्केट में 22.73 डॉलर प्रति आउंस पर है. डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे फिसल गया लेकिन अभी भी यह 6 वीक हाई पर है. अगले हफ्ते जैक्सन होल की बैठक में फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल अपना संबोधन देंगे. इकोनॉमी, महंगाई और फेड के एक्शन पर उनका बयान कमोडिटी बाजार के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा.
Gold के प्रति आकर्षण कम हुआ है
HDFC सिक्योरिटीज के ऐनालिस्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि निवेश के लिहाज से सोने का चार्म इस समय कम हो रहा है. हालांकि, हाई इंफ्लेशन, अमेरिका और चीन में सुस्ती की आहट अभी भी सोने के प्रति आरर्षण को बढ़ा सकते हैं जिससे कीमत में तेजी आएगी. फेस्टिव सीजन आने वाला है. फेस्टिव मांग से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिलेगा.
Gold Price target
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ऊपरी स्तर पर सोना-चांदी को मजबूत अवरोध का सामना करना पड़ रहा है. MCX पर गोल्ड के लिए पहला अवरोध 58000 रुपए के स्तर पर फिर 57500 रुपए के स्तर पर है. तेजी की स्थिति में 58700 रुपए प्रति दस ग्राम पर इमीडिएट अवरोध है जिसके बाद 59200 का स्तर महत्वपूर्ण हो जाता है. चांदी के लिए 68400 रुपए प्रति किलोग्राम पर सपोर्ट है और 72000 रुपए के स्तर पर अवरोध बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में सोने के लिए सपोर्ट 1860 डॉलर के स्तर पर है जिसका बाद अगला टारगेट 1900 डॉलर का लेवल तोड़ना होगा.
24ct gold price today
बीते हफ्ते IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का भाव 5847 रुपए (24ct Gold price today) प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 5707 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट का भाव 5204 रुपए प्रति ग्राम, 18 कैरेट का भाव 4736 रुपए प्रति ग्राम और 14 कैरेट का भाव 3771 रुपए प्रति ग्राम रहा. इस रेट में 3 फीसदी का GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:47 PM IST