सोने-चांदी के दामों में और गिरावट, 38 हजार के नीचे फिसला सोना
सोने और चांदी (gold and silver prices) के दामों में सोमवार को एक बार फिर गिरावट देखी गई. MCX पर लगभग एक बजे सोना जहां 110 रुपये की गिरावट के साथ 37884 रुपये प्रति ग्राम पर ट्रेड कर रहा था वहीं चांदी लगभग 309 रुपये फिसल कर लगभग Rs 44136.00 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
सोने और चांदी के दामों में आई और गिरावट (फाइल फोटो)
सोने और चांदी के दामों में आई और गिरावट (फाइल फोटो)
सोने और चांदी (gold and silver prices) के दामों में सोमवार को एक बार फिर गिरावट देखी गई. MCX पर लगभग एक बजे सोना जहां 110 रुपये की गिरावट के साथ 37884 रुपये प्रति ग्राम पर ट्रेड कर रहा था वहीं चांदी लगभग 309 रुपये फिसल कर लगभग Rs 44136.00 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. बाजार जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दामों में और गिरावट देखी जा सकती है.
आने वाले दिनों में और गिर सकते हैं दाम
अंतरार्ष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकतों से घरेलू वायदा और हाजिर बाजार में सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है. घरेलू वायदा बाजार में सितंबर की तुलना में सोने के दामों में लगभग पांच फीसदी की गिरावट आई है जबकि चांदी के दाम में 6,000 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट देखी जा रही है. दि बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने बताया कि सोने के दामों में अगले तीन महीने में काफी करेक्शन देखा जा सकता है. सोने के दाम 35 से 36 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकते हैं.
दिसम्बर वायदा में गिरे दाम
MCX पर चांदी के दिसंबर अनुबंध में 431 रुपये की कमजोरी देखी गई है. यहां चांदी 44,292 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. जबकि इससे पहले दिनभर के कारोबार के दौरान चांदी का भाव 44,061 रुपये प्रति किलो रह गया था. चार सिंतबर को चांदी का भाव MCX पर 50,672 रुपये प्रति किलो तक उछला था. शुक्रवार को चांदी के दामों में 6,211 रुपये तक की गिरावट देखी गई. हाजिर में चांदी के दाम 44,380 रुपये प्रति किलो रहे.
इस वजह से घट रहे हैं दाम
कमोडिटी बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है. इससे निवेशकों ने सोने से पैसा निकालना शुरू कर दिया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को रात 10.19 बजे सोने के दिसंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 317 रुपये की कमी देखी गई. यहां सोना 37,949 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, इसके पहले सोने का भाव 37,921 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़का था.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Tue, Nov 19, 2019
11:45 AM IST
11:45 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़