फिर महंगा हो गया सोना और चांदी, जानें 10 ग्राम गोल्ड का नया भाव क्या है
आज सोना और चांदी, दोनों महंगी धातुओं की कीमत में तेजी आई है. सोना 455 रुपए महंगा हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 500 रुपए से अधिक की तेजी आई है. जानिए लेटेस्ट रेट क्या है.
अमेरिका में डेट सिलिंग को लेकर आज अहम बैठक होने वाली है. इसको लेकर अनिश्चितता के कारण महंगी धातुओं की कीमत में तेजी देखी जा रही है. राजधानी दिल्ली में आज सोने की कीमत में 455 रुपए और चांदी की कीमत में 500 रुपए की तेजी दर्ज की गई. इस तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड का क्लोजिंग रेट 60400 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी का क्लोजिंग रेट 72750 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.
इंटरनेशनल मार्केट का रेट
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि ओवरसीज मार्केट में सोने का रेट 1958 डॉलर प्रति आउंस है. वहीं चांदी का रेट 23.23 डॉलर प्रति आउंस है. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण सोना-चांदी में तेजी देखी जा रही है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 6039 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 5894 रुपए, 20 कैरेट गोल्ड का भाव 5375 रुपए, 18 कैरेट गोल्ड का भाव 4892 रुपए और 14 कैरेट गोल्ड का भाव 3895 रुपए प्रति ग्राम है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का क्लोजिंग रेट आज 70988 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.
MCX पर सोना-चांदी का रेट
TRENDING NOW
MCX पर गोल्ड इस समय फ्लैट दिख रहा है. जून डिलिवरी वाला सोना 30 रुपए की तेजी के साथ 59975 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 388 रुपए की मजबूती के साथ 71431 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:29 PM IST