Gold की डिमांड में भारी गिरावट, रीसाइक्लिंग पर जोर दे रहे हैं कस्टमर
Gold: सोने का आयात भी 2019 की तीसरी तिमाही में 66 प्रतिशत गिरकर 80.5 टन रह गया. चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है.
सोने की दुनियाभर में मांग 2019 की तीसरी तिमाही में बढ़कर 1,107.9 टन पर पहुंच गई है. (रॉयटर्स)
सोने की दुनियाभर में मांग 2019 की तीसरी तिमाही में बढ़कर 1,107.9 टन पर पहुंच गई है. (रॉयटर्स)
देश में सोने की डिमांड में भारी कमी आई है. महंगी कीमत की वजह से सोने की डिमांड पिछले साल की तुलना में इस साल सितंबर तिमाही में 32 प्रतिशत घट गई. इस तिमाही में सोने की कुल डिमांड 123.9 पर आ गई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सोने का आयात भी 2019 की तीसरी तिमाही में 66 प्रतिशत गिरकर 80.5 टन रह गया. चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है.
डब्ल्यूजीसी ने मंगलवार को कहा कि ज्वेलरी कारोबारी पहले से आयात किए स्टॉक और रीसाइक्लिंग से अपनी मांग को पूरा कर रहे हैं. इससे आयात में गिरावट आई है.
स्थानीय बाजार में, सितंबर में सोने का भाव 39,011 रुपये पर था, जो अब 38,800 रुपये के आसपास है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 के पहले नौ महीने में देश की सोने की कुल मांग गिरकर 496.11 टन रह गई. एक साल पहले जनवरी-सितंबर में यह आंकड़ा 523.9 टन था. 2018 में सोने की कुल मांग 760.4 टन थी.
इसी प्रकार, जनवरी-सितंबर 2019 में सोने का कुल आयात भी घटकर 502.9 टन रहा. पिछले वर्ष की इसी अवधि में 587.3 टन सोने का आयात किया गया था. 2018 में भारत ने 755.7 टन सोने का आयात किया था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, डब्ल्यूजीसी इंडिया के प्रबंध निदेशक (MD) सोमसुंदरम पीआर ने कहा, " भारत में सोने की मांग दो वजहों से गिरी है. पहला कारण है सोने की ऊंची कीमतें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(रॉयटर्स)
दूसरी तिमाही के आखिर से तीसरी तिमाही के अंत में सोने की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. भारत और चीन समेत विभिन्न देशों में आई आर्थिक सुस्ती डिमांड घटने की दूसरी वजह है. इससे कस्टमर्स की धारणा पर इसका असर हुआ है."
उन्होंने कहा कि 2019 की तीसरी तिमाही में सोने की मांग 32.3 प्रतिशत गिरकर 123.9 टन रह गई. इसमें ज्वेलरी की कुल डिमांड का 101.6 टन और 22.3 टन सिक्का/बिस्कुट मांग शामिल है. 2018 की तीसरी तिमाही में सोने की मांग 183.2 टन थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सोमसुंदरम ने बताया कि ऊंची कीमतों और ग्रामीण मांग के कमजोर रहने से सोने का आयात कम हुआ है. उन्होंने कहा, "जब मांग कम है तो लोग सोने का रीसाइकिलिंग कर रहे हैं. डब्ल्यूजीसी ने भारत के कुल सोने की मांग के अनुमान को घटाया है. यह 2019 में 700-750 टन के दायरे में रह सकती है. पहले इसके 750-800 टन के दायरे में रहने का अनुमान लगाया था. रिपोर्ट के मुताबिक, सोने की दुनियाभर में मांग 2019 की तीसरी तिमाही में बढ़कर 1,107.9 टन पर पहुंच गई है. एक साल पहले की इसी अवधि में मांग 1,079 टन थी.
03:56 PM IST