Lockdown में सोना कैसे खरीदें! अक्षय तृतीया के लिए ज्वेलर ने शुरू किए नए ऑफर, जानिए यहां
अक्षय तृतीया (Akshaya tritiya) पर इस बार 26 अप्रैल को पड़ रही है. लेकिन देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को रोकने के लिए चल रहे Lockdown के बीच ज्वेलर बिक्री के नये तरीकों को आजमा रहे हैं.
इस बार अक्षय तृतीया पर सोने की मांग (Gold demand) कम रहने के आसार हैं. (reuters)
इस बार अक्षय तृतीया पर सोने की मांग (Gold demand) कम रहने के आसार हैं. (reuters)
अक्षय तृतीया (Akshaya tritiya) पर इस बार 26 अप्रैल को पड़ रही है. लेकिन देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को रोकने के लिए चल रहे Lockdown के बीच ज्वेलर बिक्री के नये तरीकों को आजमा रहे हैं. हालांकि इस बार अक्षय तृतीया पर सोने की मांग (Gold demand) कम रहने के आसार हैं.
न्यूज एजेंसी PTI ने अखिल भारतीय रत्न और आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष अनंत पद्मनाभन के हवाले से कहा कि Covid 19 वायरस को रोकने के लिए देशभर में Lockdown है. इससे अक्षय तृतीया पर होने वाली जबर्दस्त बिक्री भी इसकी चपेट में आ सकती है. इससे कारोबार में 15 प्रतिशत का नुकसान होने का अंदेशा है.
चालू कैलेंडर वर्ष (Calender year) के शुरुआती कुछ महीनों में सोने की कीमत ऊंची होने और covid-19 महामारी के कारण ग्राहकों ने खरीदारी कम की. Lockdown के कारण देशभर के ज्वेलरी स्टोर बंद हैं. हालांकि, ज्वैलर्स कई ऑफर चला रहे हैं, जिनमें अभी बुक करें और भुगतान-डिलीवरी बाद में जैसे प्रयोग शामिल हैं. व्यापारियों को ग्राहकों के फीडबैक का इंतजार है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पद्मनाभन ने कहा कि लोग Digital लेन-देन को बढ़ावा देंगे. लेकिन स्टोर पर जाकर सोना खरीदने का क्रेज अब भी रहेगा. World gold council के MD (भारत) सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि सोने की कीमतें ज्यादा और अस्थिर बनी हुई हैं, स्थानीय बाजार में ग्राहक को अधिक छूट मिल रही है, लॉजिस्टिक्स में सोने की उपलब्धता कम है. वहीं कारीगर दूसरे स्थानों पर चले गए हैं और आभूषण स्टोर भी बंद चल रहे हैं. इस माहौल में अक्षय तृतीया सोने के लिए फीका अवसर साबित होगा.
वामन हरि पेठे ज्वेलर्स के निदेशक आदित्य पेठे ने कहा कि सोने की खरीद के लिए Akshaya tritiya को शुभ माना जाता है. इस दौरान सोना सबसे ज्यादा खरीदा जाता है. Lockdown के बाद, वैसे ही सर्राफा उद्योग गुड़ी पड़वा और शादी के मौसम में होने वाली बिक्री से चूक गया है.
Zee Business Live TV
कल्याण ज्वैलर्स के Cmd टीएस कल्याणरमन ने कहा कि Akshaya tritiya के मौके पर कंपनी की अधिकांश बिक्री शोरूमों से होती है. इस बार, हालांकि हमारे शोरूम लॉकडाउन के कारण बंद हैं, लेकिन हमें नियमित ग्राहकों से डिमांड आ रही है. इसलिए हम Gold ओनरशिप सर्टिफिकेट लेकर आए हैं, जिसे हमारी वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
कल्याणरमन के मुताबिक आदेश की पुष्टि होने पर, ग्राहकों को अक्षय तृतीया के दिन Email या Whatsapp के माध्यम से यह प्रमाण पत्र मिलेगा. इस तरह, उसी दिन सोने के मालिक होने की परंपरा को कायम रखा गया है.
सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के कार्यकारी निदेशक सुवनकर सेन ने कहा कि ग्राहक सांकेतिक खरीद कर सकें, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए हम भविष्य में बिक्री के लिए बुकिंग के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं.
03:07 PM IST