महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी उछाल, जानें क्या हैं नए रेट
रुपये के कमजोर होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 38 रुपये की हल्की तेजी के साथ बंद हुआ.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 38 रुपये की मजबूती के साथ 39,892 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 38 रुपये की मजबूती के साथ 39,892 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
Gold price Today: लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद आज सोने और चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली. बताया गया है कि रुपये की विनिमय दर में नरमी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 38 रुपये की मजबूती के साथ 39,892 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. नये साल के पहले दिन सोना 39,854 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. सोने के साथ चांदी भी 21 रुपये की तेजी के साथ 47,781 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एक दिन पहले यह 47,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
रुपये के कमजोर होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 38 रुपये की हल्की तेजी के साथ बंद हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1,520 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.85 डॉलर प्रति औंस था.
बता दें कि अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर हो गया था.
TRENDING NOW
चार महानगरों में सोना-चांदी के भाव
गुरुवार को दिल्ली में सोना के दाम 39,892 रुपये/ 10 ग्राम, मुंबई में 37,630 रुपये (प्रति दस ग्राम), कोलकाता में 39,058 रुपये/ तोला और चेन्नई में 37,360 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए. दिल्ली में चांदी 47,781 रुपये/ किलोग्राम, मुंबई में 46,340 रुपये/ किलोग्राम, कोलकाता में 46400 रुपये और चेन्नई में 50,400 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही.
इंदौर के भाव
इंदौर के सर्राफा बाजार में सोना 75 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 125 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी लिए रहे. सोना 39250 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 46425 रुपये प्रति किलोग्राम तथा चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग दर्ज किया गया.
सोना वायदा भाव 56 रुपये की तेजी
उधर, वायदा कारोबार में भी सोने में उछाल देखने को मिला. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलीवरी वाला सोना 56 रुपये सुधरकर 39,123 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसमें 1,697 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार, अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 186 रुपये की तेजी के साथ 39,250 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसमें 257 लॉट का कारोबार हुआ.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
चांदी वायदा में उछाल
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च आपूर्ति वाला अनुबंध 57 रुपये की तेजी के साथ 46,722 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 2,865 लॉट का कारोबार हुआ.
08:24 PM IST