शेयर बाजार में आज क्यों टूटा ग्लेनमार्क फार्मा का स्टॉक? जानिए यहां
एशियाई बाजारों में कमजोर संकेतों और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) में कारोबार की शुरुआत सतर्क रुख के साथ हुई.
ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर को आज के कारोबार में तगड़ा झटका लगा. (DNA)
ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर को आज के कारोबार में तगड़ा झटका लगा. (DNA)
एशियाई बाजारों में कमजोर संकेतों और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) में कारोबार की शुरुआत सतर्क रुख के साथ हुई. ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर को आज के कारोबार में तगड़ा झटका लगा. 'जी बिजनेस' ने ग्लेनमार्क के शेयरों में आई गिरावट का कारण जानने का प्रयास किया.
'जी बिजनेस' की इनहाउस रिसर्च टीम के सदस्य संदीप ग्रोवर ने बताया कि ग्लेनमार्क का शेयर 2013 के बाद सबसे निचले स्तर पर है. सोमवार को यह 460 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. संदीप ने बताया कि कंपनी ने USFDA के पास Ryaltris दवा के लिए अर्जी डाली थी. कंपनी को USFDA से आपत्ति लेटर मिला है. लेटर मिलने का कारण कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कुछ कमियां हैं. उम्मीद थी कि कंपनी को दवा की बिक्री के लिए मंजूरी मिल जाए. लेकिन आपत्ति लेटर मिलने के बाद कंपनी का कहना है कि वह 6 से 9 माह में कमियां दूर कर लेगी.
दवा को मंजूरी न मिलने से नुकसान
संदीप ने बताया कि दवा को मंजूरी मिलने में अब समय लगेगा. इस दवा का ग्लोबल मार्केट साइज 2020 तक 1200 करोड़ डॉलर का होने की संभावना है.
TRENDING NOW
<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="hi" dir="ltr">क्यों टूटा ग्लेनमार्क का शेयर? जानने के लिए देखें ये वीडियो।<a href="https://twitter.com/sandeepgrover09?ref_src=twsrc%5Etfw">@sandeepgrover09</a> <a href="https://t.co/PP68txAYL1">pic.twitter.com/PP68txAYL1</a></p>— Zee Business (@ZeeBusiness) <a href="https://twitter.com/ZeeBusiness/status/1143065024333668353?ref_src=twsrc%5Etfw">June 24, 2019</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
ब्रोकरेज हाउस की राय
ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी को न्यूट्रल रेटिंग दी है. इसका लक्ष्य 555 रुपए रखा है. इससे पहले सुबह साढ़े नौ बजे बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 50.59 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,245.08 अंक एवं निफ्टी में 5.55 यानी 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,729.65 अंक पर कारोबार हो रहा था.
इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 407.14 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,194.49 अंक और एनएसई का निफ्टी 107.65 अंक या 0.91 प्रतिशत टूटकर 11,724.10 अंक पर बंद हुए थे.
03:32 PM IST