GAIL Buyback को मंजूरी, ₹190/Sh पर ₹5.69 Cr शेयर होंगे बायबैक, रिकॉर्ड डेट 22 अप्रैल तय
GAIL Buyback: गेल इंडिया ने करीब 5.69 करोड़ शेयरों पर बायबैक को मंजूरी दी है. कंपनी 190 रुपये प्रति शेयर के रेट पर बायबैक करेगी.
GAIL Buyback: गेल (इंडिया) लिमिटेड ने गुरुवार को करीब 5.69 करोड़ शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी. कंपनी इसके लिए करीब 1083 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है. GAIL ने इससे पहले 2020-21 में भी 1,046.35 करोड़ रुपये से शेयरों का बायबैक किया था.
190 रुपये प्रति शेयर पर होगा बायबैक
कंपनी ने कहा कि अपने मजबूत बही खाते को देखते हुए अपने शेयरहोल्डर्स को इसक लाभ पहुंचाना चाहती है. इसे देखते हुए कंपनी के निदेशक मंडल ने 190 रुपये प्रति शेयर की कीमत में करीब 5.69 करोड़ शेयर की 1,083 करोड़ रुपये में बायबैक को मंजूरी दी है.
⚡️#ZbizExclusive
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 31, 2022
💫ज़ी बिज़नेस की Exclusive रिसर्च पर लगी मुहर
🔸₹190/Sh पर #GAIL का बायबैक मंजूर
🔸टेंडर ऑफर के जरिए ₹5.69 Cr शेयरों का बायबैक
🔸शेयर बायबैक पर ₹1080 Cr तक खर्च करेगी
🔸शेयर बायबैक के लिए 22 अप्रैल रिकॉर्ड डेट
जानिए पूरी डिटेल्स वरूण दुबे से@VarunDubey85 pic.twitter.com/S5y8VCQ5g5
क्या होता है बायबैक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शेयर बायबैक का मतलब है कि कोई कंपनी अपने शेयरों को बाजार से वापस खरीदती है. आप इसे IPO का उलट भी मान सकते हैं. बायबैक की प्रक्रिया पूरी होने पर इन शेयरों का वजूद खत्म हो जाता है. जब किसी कंपनी में कैश फ्लो ज्यादा होता है तो कंपनी अपना बायबैक लाती है, इससे कंपनी के शेयर की वैल्यू भी बढ़ जाती है और कई बार कंपनी के साथ-साथ निवेशकों को भी बायबैक का फायदा मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गेल ने बयान में कहा, "बोर्ड ने टेंडर ऑफर के माध्यम से लगभग 5.69 करोड़ शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी, जो 31 मार्च, 2021 तक इसकी चुकता पूंजी और मुक्त भंडार का 2.50 प्रतिशत है."
बायबैक में भाग ले सकती है सरकार
गेल इंडिया ने बायबैक प्राइस को बुधवार को NSE पर कंपनी के इक्विटी शेयर के क्लोज प्राइस का 24 फीसदी है. सरकार के पास गेल (GAIL) में 51.80 फीसदी की हिस्सेदारी है, जो इस बायबैक में भाग ले सकती है. 2020-21 के बायबैक में सरकार को 747 करोड़ रुपये मिले थे.
03:12 PM IST