FPI in August: विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी, अगस्त में ₹15817 करोड़ के शेयर बेचे
FPI Investment:अगस्त की शुरुआत में शुरू हुई एफपीआई (FPI) बिकवाली जारी है. कंसोलिडेटेड एनएसडीएल (NSDL) डेटा से पता चलता है कि हालांकि 26 अगस्त तक एफपीआई का निवेश 10,689 करोड़ रुपये है.
FPI Investment: एफपीआई ने 26 अगस्त तक नकदी बाजार में 15,817 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है. अगस्त की शुरुआत में शुरू हुई एफपीआई (FPI) बिक्री जारी है. कंसोलिडेटेड एनएसडीएल (NSDL) डेटा से पता चलता है कि हालांकि 26 अगस्त तक एफपीआई का निवेश 10,689 करोड़ रुपये है.
लेकिन इस आंकड़े में प्राइमरी मार्केट और बल्क डील के माध्यम से निवेश शामिल है, जो हाल ही में गति पकड़ रहा है. कैश मार्केट में एफपीआई ने 26 अगस्त तक 15,817 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.
ये भी पढ़ें- छप्परफाड़ कमाई कराएगी हल्दी की ये टॉप 5 किस्में, कम लागत में बंपर मुनाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि डॉलर इंडेक्स में 104 के आसपास मजबूती और यूएस 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड का 4.25% के आसपास रहना भारत जैसे उभरते बाजारों में एफपीआई फ्लो के लिए अल्पकालिक नकारात्मक है.
इन सेक्टर्स में खरीदारी
एफपीआई निवेश की एक महत्वपूर्ण विशेषता कैपिटल गुड्स में उनकी लगातार खरीदारी है और हाल ही में, उन्होंने फाइनेंशियल सेक्टर में बिकवाली शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मजबूत डॉलर (Dollar) और बढ़ती अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (US Bond Yeilds) को देखते हुए एफपीआई द्वारा निकट अवधि में कैश मार्केट में बिकवाली जारी रखने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: दूध, दही और लस्सी बेचकर कमा लिया ₹10 करोड़, इस स्कीम का उठाया फायदा, जानिए सबकुछ
महंगाई बिगाड़ सकता है मूड
अगस्त में खराब मानसून से मुद्रास्फीति (Inflation) ऊंची रह सकती है और यह चिंता का विषय बनता जा रहा है जिससे बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा, इससे एफपीआई (FPI) निवेश पर भी असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Success Story: बकरी ने बदली इस एग्री ग्रेजुएट की किस्मत, हर महीने लाखों की कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:42 PM IST