भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी, फरवरी में अबतक निकाले ₹2300 करोड़
FPI: एफपीआई की बिकवाली की रफ्तार जनवरी के मुकाबले कम हुई है. उस समय विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजारों से 28,852 करोड़ रुपये निकाले थे.
FPI: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने सतर्कता बरतते हुए इस महीने अबतक भारतीय शेयर बाजारों से 2,313 करोड़ रुपये निकाले हैं. हालांकि, एफपीआई की बिकवाली की रफ्तार जनवरी के मुकाबले कम हुई है. उस समय विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजारों से 28,852 करोड़ रुपये निकाले थे. भाषा की खबर के मुताबिक, डिपॉजिटरी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इससे पहले दिसंबर में एफपीआई ने शेयरों में 11,119 करोड़ रुपये और नवंबर में 36,238 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
FPI ने 2313 करोड़ रुपये निकाले
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि अमेरिका में बढ़ती दरों से भारत सहित अन्य उभरते बाजारों से पूंजी की निकासी हो सकती है. आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 24 फरवरी के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयरों से 2,313 करोड़ रुपये की निकासी की है.
ये भी पढ़ें- आम आदमी के लिए बड़ी खबर! होली में खूब तलें पुआ-पूड़ी नहीं बिगड़ेगा रसोई का बजट, सस्ता रहेगा खाने का तेल
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मॉर्निंगस्टोर इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेसजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, FOMC की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले और अमेरिका में निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों की वजह से एफपीआई ने सतर्कता का रुख अपनाया है. मुद्रास्फीति में कमी की रफ्तार धीमी होने की वजह से अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा अधिक लंबे समय तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला कायम रखने की आशंका है.
ये भी पढ़ें- New NPS Rule 2023: NPS से निकासी का बदल गया नियम, 1 अप्रैल से विड्रॉल के लिए अब ये डॉक्यूमेंट्स होंगे जरूरी
समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने डेट या बॉन्ड बाजार में 2,819 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:00 PM IST