विदेशी निवेशकों ने मार्च में अबतक शेयरों में डाले ₹7200 करोड़, क्या बना रहेगा खरीदारी का सेंटीमेंट?
FPI ने इस महीने 24 मार्च तक भारतीय शेयरों में 7,233 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे पहले फरवरी में एफपीआई ने शेयरों से 5,294 करोड़ रुपये और जनवरी में 28,852 करोड़ रुपये निकाले थे.
FPI इनफ्लो में रहेगा उतार-चढ़ाव. (Image- PTI)
FPI इनफ्लो में रहेगा उतार-चढ़ाव. (Image- PTI)
FPI: फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) ने इस महीने अबतक भारतीय शेयर बाजार में 7,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसमें मुख्य हिस्सा अमेरिका के जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा अदानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में किया गया निवेश शामिल है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, FPI ने इस महीने 24 मार्च तक भारतीय शेयरों में 7,233 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे पहले फरवरी में एफपीआई ने शेयरों से 5,294 करोड़ रुपये और जनवरी में 28,852 करोड़ रुपये निकाले थे. वहीं दिसंबर, 2022 में उन्होंने शेयरों में शुद्ध रूप से 11,119 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली में दबाव और बैंकिंग शेयरों में गिरावट के कारण वैश्विक स्तर पर बाजारों में जोखिम कम होने की वजह से निकट अवधि में एफपीआई के सतर्क रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- आवारा पशुओं से फसल की होगी सुरक्षा, खेतों की तारबंदी के लिए सरकार दे रही 40 हजार रुपये, ऐसे उठाएं फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस महीने की शुरुआत में सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) के पतन के बाद अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली में दबाव दिखाई दे रहा है. वृहद धारणा उतार-चढ़ाव की होने के बावजूद ज्यादातर वैश्विक बाजारों में सुधार देखा गया.
FPI इनफ्लो में रहेगा उतार-चढ़ाव
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (रिटेल) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, आर्थिक मोर्चे पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने नीतिगत दर में 0.25% की वृद्धि की है. साथ ही अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने देश की वित्तीय प्रणाली में स्थिरता की उम्मीद जताई है. केंद्रीय बैंक के सख्त मौद्रिक रुख की वजह से एफपीआई के प्रवाह में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है. विजयकुमार ने बताया कि मार्च में एफपीआई के निवेश में जीक्यूजी द्वारा अदानी ग्रुप के चार शेयरों में किया गया 15,446 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: गर्मी में ये कूल बिजनेस कराएगा मोटी कमाई, अपनी जेब से लगाएं सिर्फ ₹52 हजार, बाकी पैसे देगी सरकार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(Input- PTI)
01:09 PM IST