FPI की रफ्तार हुई सुस्त, महंगाई और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल का दिखेगा निगेटिव असर
FPI की रफ्तार अगस्त में सुस्त नजर आ रही है. इस महीने नेट आधार पर अब तक केवल 10689 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है. महंगाई में तेजी और जैक्सन होल बैठक के बाद बॉन्ड यील्ड में मजबूती का बाजार पर निगेटिव असर होगा.
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की भारतीय शेयर बाजारों में निवेश की रफ्तार अगस्त में कुछ सुस्त पड़ी है. इससे पिछले तीन माह के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयरों में भारी निवेश किया था. कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और महंगाई के जोखिम के बीच इस महीने अबतक विदेशी निवेशकों का शेयर बाजारों में शुद्ध निवेश 10,689 करोड़ रुपए रहा है. कोटक सिक्योरिटीज लि. के खुदरा शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि वृहद आर्थिक अनिश्चितता और अमेरिका में बॉन्ड पर प्रतिफल बढ़ने की वजह से इस सप्ताह शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रह सकता है. ‘‘इससे विदेशी निवेशक भारत सहित उभरते बाजारों से निकासी कर सकते हैं और अमेरिकी प्रतिभूतियों में निवेश बढ़ा सकते हैं.’’
महंगाई से बाजार की धारणा प्रभावित होगी
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि अगस्त में मानसून कमजोर रहने और इसके असमतल वितरण से महंगाई ऊंचे स्तर पर रह सकती है. यह स्थिति बाजार की धारणा को प्रभावित करेगी. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस महीने अबतक यानी 26 अगस्त तक एफपीआई ने शेयरों में 10,689 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इससे पिछले तीन माह में एफपीआई का निवेश लगातार 40,000 करोड़ रुपए से अधिक रहा था.
पिछले कुछ महीनों में FPI का प्रदर्शन
जुलाई में एफपीआई ने भारतीय शेयरों में 46,618 करोड़ रुपए का निवेश किया था. जून में उनका निवेश 47,148 करोड़ रुपए रहा था. मई में उन्होंने शेयरों में 43,838 करोड़ रुपए डाले थे. इससे पहले अप्रैल में उनका निवेश 11,631 करोड़ रुपए और मई में 7,935 करोड़ रुपए रहा था.
जैक्सन होल के कारण FPI में थी सुस्ती
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मॉर्निंगस्टोर इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि इस महीने एफपीआई के निवेश में सुस्ती की मुख्य वजह यह रही कि वे जैक्सन होल में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कार्यक्रम का इंतजार कर रहे थे, जिससे आगामी मौद्रिक नीति के रुख का संकेत मिलता.
19-20 सितंबर को होगी FOMC की बैठक
फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की अगली बैठक 19-20 सितंबर को होनी है. समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने शेयरों के अलावा ऋण या बॉन्ड बाजार में भी 5,950 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इस साल भारतीय शेयरों में एफपीआई का निवेश 1.37 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. वहीं ऋण या बॉन्ड बाजार में उनका निवेश 26,400 करोड़ रुपए रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:21 PM IST