FPIs की खरीदारी जारी, जानिए विदेशी निवेशकों ने अब तक भारतीय बाजार में कितना निवेश किया है
FPIs का भारतीय बाजार पर भरोसा लगातार चौथे महीने कायम है. जून में अब तक विदेशी निवेशकों ने 16405 करोड़ रुपए की खरीदारी शेयर बाजार में की है.
Foreign Portfolio Investment: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय शेयर बाजारों में निवेश का सिलसिला जून में लगातार चौथे महीने जारी है. देश की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार और सकारात्मक वृद्धि परिदृश्य के बीच जून में अबतक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 16,405 करोड़ रुपए का निवेश किया है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. एफपीआई ने मई में शेयरों में 43,838 करोड़ रुपए का निवेश किया था. यह उनके निवेश का नौ माह का उच्चस्तर था. अप्रैल में उन्होंने शेयरों में 11,631 करोड़ रुपए और मार्च में 7,936 करोड़ रुपए डाले थे.
FPI का इन्फ्लो बने रहने का अनुमान
इससे पहले जनवरी-फरवरी के दौरान एफपीआई ने शेयरों से 34,000 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की थी. वित्तीय सलाहकार कंपनी क्रेविंग अल्फा के प्रमुख भागीदार मयंक मेहरा ने कहा, ‘‘मौजूदा निवेश के रुझान को देखते हुए उम्मीद है कि एफपीआई की रुचि पूरे जून महीने में भारतीय बाजारों के प्रति बनी रहेगी.’’उन्होंने कहा कि मौजूदा आर्थिक सुधार, कंपनियों की सकारात्मक आय और अनुकूल नीतिगत माहौल की वजह से एफपीआई का भारतीय बाजारों में सकारात्मक प्रवाह जारी रहेगा.
वैल्युएशन को लेकर थोड़ी चिंता
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं जिसकी वजह से मूल्यांकन को लेकर चिंता पैदा हो सकती है. इसके अलावा सख्त नियामकीय नियमों की वजह से भी भारतीय बाजार में विदेशी पूंजी का प्रवाह प्रभावित हो सकता है.’’
जून में अब तक 16406 करोड़ की खरीदारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आंकड़ों के मुताबिक, एक से 16 जून के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 16,406 करोड़ रुपए का निवेश किया. शेयरों के अलावा एफपीआई ने समीक्षाधीन अवधि में ऋण या बॉन्ड बाजार में भी 550 करोड़ रुपए डाले हैं. इस साल यानी 2023 में अबतक विदेशी निवेशक भारतीय शेयरों में 45,600 करोड़ रुपए का निवेश कर चुके हैं. वहीं बॉन्ड बाजार में उनका निवेश 8,100 करोड़ रुपए रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:15 AM IST