विदेशी निवेशकों के रुझान से गुलजार हुआ शेयर बाजार, जून में 11,132 करोड़ का हुआ निवेश
FPI ने मई में भारतीय पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में शुद्ध रूप से 9,031.15 करोड़ रुपये, अप्रैल में 16,093 करोड़ रुपये, मार्च में 45,981 करोड़ रुपये और फरवरी में 11,182 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
तीन से 14 जून के दौरान FPI ने शेयरों में शुद्ध रूप से 1,517.12 करोड़ रुपये तथा ऋण या बांड बाजार में 9,615.64 करोड़ रुपये डाले हैं.
तीन से 14 जून के दौरान FPI ने शेयरों में शुद्ध रूप से 1,517.12 करोड़ रुपये तथा ऋण या बांड बाजार में 9,615.64 करोड़ रुपये डाले हैं.
स्टॉक मार्केट में सुधार की रफ्तार बनी हुई है. मई के अंतिम सप्ताह से लेकर अब तक शेयर बाजार ने कई बार ऐतिहासिक स्तर को छूआ है. स्टॉक मार्केट के इस सकारात्मक रुझान के पीछे विदेशी निवेशकों का भारत के स्टॉक मार्केट में बढ़ता हुआ विश्वास बेहद अहम है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून महीने में अब तक घरेलू पूंजी बाजार में 11,132 करोड़ रुपये डाले हैं. डिपॉजिटरी के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
आंकड़ों के अनुसार तीन से 14 जून के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 1,517.12 करोड़ रुपये तथा ऋण या बांड बाजार में 9,615.64 करोड़ रुपये डाले हैं.
ग्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्ष जैन ने कहा कि मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद बांड बाजार में प्रवाह मजबूत बना हुआ है. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में स्थिरता से ऋण खंड में प्रवाह बढ़ा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले एफपीआई ने मई में भारतीय पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में शुद्ध रूप से 9,031.15 करोड़ रुपये, अप्रैल में 16,093 करोड़ रुपये, मार्च में 45,981 करोड़ रुपये और फरवरी में 11,182 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
6 कंपनियों के मार्केट कैप में उछाल
बीएसई सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 34,250.18 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई. टीसीएस की बाजार हैसियत में इस दौरान सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई. आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार मूल्यांकन में शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में बढ़ोतरी हुई. वहीं एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत आलोच्य सप्ताह में घट गई. समीक्षाधीन सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 27,523.74 करोड़ रुपये बढ़कर 8,45,149.61 करोड़ रुपये हो गया.
आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 2,513.02 करोड़ रुपये बढ़कर 3,40,728.67 करोड़ रुपये एवं भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 1,963.42 करोड़ की वृद्धि के साथ 3,06,872.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 745.32 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,69,593.17 करोड़ रुपये हो गया. इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 458.73 करोड़ रुपये बढ़कर 3,23,475.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
(इनपुट भाषा से)
02:55 PM IST