FII ने इस हफ्ते की इतने करोड़ की बिकवाली, निफ्टी के लिए 19300 का स्तर महत्वपूर्ण; जानें Nifty Outlook
लगातार दूसरे हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट रही. FII ने इस हफ्ते 2595 करोड़ रुपए की बिकवाली की. बाजार के जानकारों का मानना है कि निफ्टी के लिए 19300 का स्तर महत्वपूर्ण है.
शेयर बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट रही. हालांकि, तीन कारोबार सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा. इस हफ्ते सेंसेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट रही और यह 65721 पर बंद हुआ. निफ्टी में 0.7 फीसदी की गिरावट रही और यह 19509 पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स फ्लैट रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. FII ने नेट आधार पर इस हफ्ते 2595 करोड़ रुपए की बिकवाली की. वहीं, DII ने 5617 करोड़ रुपए की खरीदारी की. टेक महिंद्रा और NPTC निफ्टी 50 का टॉप गेनर रहा. SBI और बजाज फिनवर्स टॉप लूजर्स रहा.
निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 20250 का
बाजार के आउटलुक को लेकर SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 19350-19300 पर निफ्टी के लिए सपोर्ट बना हुआ है. इसके नीचे फिसलने पर 19100 और 18900 का स्तर महत्वपूर्ण हो जाता है. निफ्टी के लिए 19650-19700 का स्तर इमीडिएट हर्डल का काम करेगा. 19700 के ऊपर सस्टेनेबल मूव मिलने पर निफ्टी का शॉर्ट टर्म टारगेट 19950 और 20250 का लेवल होगा.
19655-19296 के रेंज में कारोबार करेगा निफ्टी
HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए निफ्टी का ट्रेंड निगेटिव है. 19600-19650 के स्तर पर अवरोध बना हुआ है. 19400 के स्तर पर निफ्टी का इमीडिएट सपोर्ट है. वहीं ब्रोकरेज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि नियर टर्म में निफ्टी 19655-19296 के रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है. वहीं शॉर्ट टर्म में देखें तो इसका रेंज 19796 - 19201 के बीच रहने की उम्मीद है. कुल मिलाकर बाजार रेंज बाउंड रहेगा. निचले स्तरों पर खरीदारी और ऊपरी स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग का दबाव दिखेगा.
19600 के स्तर पर निफ्टी के लिए अवरोध
TRENDING NOW
स्वास्तिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के सीनियर टेक्निकल ऐनालिस्ट प्रवेश गौड़ ने कहा कि IT और फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी रही. रियल्टी और PSU Banks में सबसे ज्यादा गिरावट रही. अगले हफ्ते RBI मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करेगा. निफ्टी के लिए 19300 के स्तर पर सपोर्ट है. 19600 के स्तर पर रुकावट है. अगर निफ्टी 19300 के स्तर को तोड़ता है तो 18888 के स्तर तक करेक्शन संभव है.
19300 पर मजबूत सपोर्ट
मास्टर कैपिटल सर्विस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरविंद सिंह नंदा ने कहा कि फिच ने अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग को घटाया. तीन दिनों की बिकवाली का यह बड़ा कारण था. जुलाई में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में थोड़ी गिरावट आई. GST कलेक्शन में 11 फीसदी का उछाल रहा. टेक्निकल आधार पर निफ्टी के लिए 19300 पर सपोर्ट है.
11:12 AM IST