Expert Stocks: चमकदार हैं 'संजीव भसीन के हसीन स्टॉक्स', आपके पोर्टफोलियो को बनाएगा शानदार- दिलाएगा तगड़ा रिटर्न
Expert Stocks: अगर आप पैसे से पैसा बनाना चाहते हैं, तो आप इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं. इन स्टॉक्स में आप पैसा लगाकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.
Expert Stocks: ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में भारतीय बाजार की दमदार शुरुआत हुई. बाजार में चौतरफा खरीदारी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा गया. वहीं निफ्टी 17400 के पार खुला. ऐसे में अगर आप पैसे से पैसा बनाना चाहते हैं, तो आप इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं. ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के संजीव भसीन ने 2 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में आप पैसा लगाकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.
इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म
एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि, DLF, Vedanta और L&T ने आुटपरफॉर्म किया है. ऐसे में एक्सपर्ट ने Vedanta और DLF दोनों पिक्स पर बने रहने की सलाह दी है. क्योंकि ये हाई पर हैं. एक्सपर्ट संजीव भसीन ने बताया कि Bharat Forge उनकी टॉप पिक है, जो उन्हें 1000 रुपए का भाव देता है. 10 साल में कंपनी का ऐसा भाव अभी तक नहीं देखा गया है. ऐसे में निवेशक एक्सपर्ट की सलाह से इन पिक्स पर दांव लगा सकते हैं.
✨जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Shriram Transport Future और Zee Entertainment Future में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities #StocksToBuy pic.twitter.com/HonEe1SJqe
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 6, 2022
इस स्टॉक्स पर लगाएं दांव
एक्सपर्ट ने सबसे पहला पिक Zee Entertainment Future चुना है. इस पिक में आप बेझिझक पैसा लगा सकते हैं, क्योंकि आने वाले समय में ये हाई रिटर्न देगा. दूसरा पिक उन्होंने Shriram Transport Future बताया है, जिसमें आप दांव लगा सकते हैं, क्योंकि ये आपके बढ़िया रिजल्ट देगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Entertainment Future
Price 277.10
Target 288/290
Stop Loss 267
Shriram Transport Future
Price 1206.20
Target 1240
Stop Loss 1180
11:55 AM IST