Expert Stocks: एक्सपर्ट की राय से चुने ये दमदार स्टॉक्स, हाई रिटर्न के साथ होगा तगड़ा मुनाफा- जानिए टार्गेट
Expert Stocks: अगर आप भी एक निवेशक हैं, तो आप शेयर मार्केट के इन स्टॉक्स में दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने निवेशकों को टॉप स्टॉक्स पर बने रहने की सलाह दी है.
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से आप इन पिक्स में दांव लगा सकते हैं. यहां हम आपके लिए 3 ऐसे दमदार शेयर्स लेकर आए हैं, जहां पैसे लगाकर तगड़ी कमाई का मौका मिल सकता है. (High Return Stocks) बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म
संजीव भसीन ने अपडेट देते हुए बताया कि,'मार्केट में उतार चढ़ाव रहेगा.ऐसे में स्टॉक्स में स्पेसिफिक रहें. वहीं उन्होंने बताया कि कंजप्शन, ऑटो आउटपरफॉर्म कर रहे हैं. ऐसे में एक्सपर्ट ने निवेशकों को टॉप स्टॉक्स पर बने रहने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि Cipla आज का भी टॉपगेनर है. इसके अलावा वो Tata power, Tata Motor पिक्स पर बुलिश हैं, जो आउटपरफॉर्म कर सकते हैं.
Bhasin Ke Haseen Shares...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 23, 2022
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज InterGlobe Aviation, UltraTech Cement और Sterling and Wilson में क्यों दी निवेश की सलाह?
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/yPRk8Z88oJ@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/BfjJUO0Zie
इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा
एक्सपर्ट ने आज अपना पहला पिक UltraTech Cement Sterling चुना है. उन्होंने कहा कि बिना सोचे समझे इस स्टॉक को खरीद सकते हैं. दूसरा पिक उन्होंने Interglobe Aviation बताया है, जो कि उनके मुताबिक बेस्ट गेनर हो सकता है. वहीं तीसरा पिक उन्होंने Sterling & Wilson बताया है. इन पिक्स में आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
UltraTech Cement Sterling
price 6185.00
Target 6540/6570
Stop Loss 6000
InterGlobe Aviation
price 1847.10
Target 2000/2050
Stop Loss 1800
Sterling & Wilson
price 331
Target 500
Stop Loss ___
10:49 AM IST