Expert Stocks: कमाई वाले शेयर्स में मिलेगा दमदार रिटर्न! एक्सपर्ट की सलाह से इन पिक्स में लगाएं पैसा- जानिए TGT
Expert Stocks: आज एक्सपर्ट आपके लिए 2 दमदार शेयर्स लेकर आए हैं, जहां पैसा लगाकर आप कुछ स्टॉक्स के जरिए अपने पोर्टफोलियो को सेट कर सकते हैं. (High Return Stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
Expert Stocks: इन्वेस्टर्स के पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा लगाने का अच्छा मौका है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास बेहतरीन मौका है. शेयर मार्केट में आप दांव लगाकर तगड़ा मुनाफा पा सकते हैं. ऐसे में आप एक्सपर्ट की सलाह इन पिक्स को खरीद सकते हैं, जिससे कि कुछ स्टॉक्स के जरिए आप अपने पोर्टफोलियो को सेट कर सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). आज एक्सपर्ट आपके लिए 2 दमदार शेयर्स लेकर आए हैं, जहां पैसा लगाकर तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं. (High Return Stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म
संजीव भसीन ने अपडेट देते हुए बताया कि, 'मार्केट 21 सितंबर तक ऐसी रहेगा, इसमें कोई उछाल नहीं देखा जा रहा है. लेकिन एक्सपर्ट का दावा है कि Diwali तक न्यू हाई आएगा. वहीं उन्होंने कहा कि स्टॉक्स में स्पेसिफिक रहें, बैंक्स आउटपरफॉर्म करने वाले हैं. इस समय एक्सपर्ट Real Estate और Consumotions पर बुलिश हुए हैं. PNB, JSW Steel, Piramal Ent इन सभी स्टॉक्स ने आउटपरफॉर्म किया है. इन पिक्स पर एक्सपर्ट ने निवेशकों को बने रहने की सलाह दी है. '
'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 19, 2022
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Godrej Properties और Godrej Consumer में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां- https://t.co/hvdv4e7EY3 pic.twitter.com/HW4LpV1lzb
इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा
आज एक्सपर्ट 2 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रोपर्टी की लहर है भारत में, ऐसे में DLF और Godrej सबसे उछाल पर हैं, जिसमें पैसा लगाने का अच्छा मौका है. निवेशक Godrej Properties में पैसा लगा सकते हैं, क्योंकि ये काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. वहीं दूसरा पिक उन्होंने Godrej Consumers बताया है, जिस पर निवेशक दांव लगातर अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Godrej Properties
Buy Price: 1330.45
Price Target: 1375/1400
Stop Loss: 1290
Godrej Consumer
Buy Price: 896.00
Price Target: 1000
Stop Loss: 860
10:56 AM IST