Expert Stocks: निवेशकों के लिए पैसा बनाने वाले 3 स्टॉक, दांव लगाने पर मिलेगा तगड़ा मुनाफा
Expert Stocks: संजीव भसीन ने बताया कि,'HCL Tech, BEL, Vedanta, Ultratech और Reliance पर उनकी अभी भी नजर है. उन्होंने इन स्टॉक्स में इन्वेस्टर्स से नजर बनाए रखने को कहा.
Expert Stocks: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले. (Share Market Update) बाजार में दूसरे दिन लगातार तेजी देखने को मिली. ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए आज कई दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. यहां पैसा लगाकर आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है. ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आज 3 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं. इन स्टॉक्स में दांव लगाकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-सा स्टॉक कितना देगा रिटर्न.
संजीव भसीन ने बताया कि,'HCL Tech, BEL, Vedanta, Ultratech और Reliance पर उनकी अभी भी नजर है. उन्होंने इन स्टॉक्स में इन्वेस्टर्स से नजर बनाए रखने को कहा.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज किन 3 स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/8GQJTdIfg5
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 17, 2022
संजीव भसीन ने आज फ्रेस कॉल्स में SBI Card और L&T स्टॉक्स बताए हैं, जिन पर दांव लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SBI Card
Price 724.05
Target 800/810
Stop Loss 707
L&T
Price 1558.95
Target 1700
Stop Loss 1515
01:10 PM IST