Expert Stocks: चमकते हुए 3 शेयर चमकाएंगे पोर्टफोलियो, बढ़िया मुनाफे के लिए लगाओ दांव
Expert Stocks: अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए शानदार पिक्स लेकर आए हैं. इन पर दांव लगाकर आप बेहतर मुनाफा पा सकते हैं.
Expert Stocks: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) कमजोरी के साथ खुले हैं. इस बीच अगर आप दमदार स्टॉक्स को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा ऑप्शन है. (Share Market Update) यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए शानदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन की सलाह से आप इन स्ट्रॉन्ग स्टॉक्स को खरीद, पोर्टफोलियो को हिट बना सकते हैं. एक्सपर्ट ने दावा किया है कि इन पिक्स पर आप मुनाफा पा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-से हैं वो दमदार स्टॉक्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संजीव भसीन ने बताया कि, 'क्रूड का भाव जितनी तेजी के साथ टूटा है, अगले हफ्ते इसके 90$ आने की उम्मीद है.' ऐसे में उन्होंने निवेशकों से इस पर दांव लगाने को कहा, जिसमें बेहतर रिटर्न की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि, 'Crude का गिरना भारत के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है. इसके साथ ही Auto, इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंक्स लीड करेंगी और IT सपोर्ट करेगा. '
🔰जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Nifty 50, L&T और Tata Motors में क्यों दी खरीदारी की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/5ynsQZyeAR
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 22, 2022
इसके अलावा एक्सपर्ट ने बताया कि बजाज ऑटो (Bajaj Auto) में आप बेफिक्र होकर पैसा लगा सकते हैं, क्योंकि इस समय वो आउटपरफॉर्म कर रहा है. आज वो निवेशकों के लिए 3 खास पिक्स लेकर आए हैं, जो आगे चलकर आउटपरफॉर्म कर सकते हैं. सबसे पहले उन्होंने Nifty 50 में पैसा लगाने को कहा. इसके बाद उन्होंने टाटा मोटर्स (Tata Motors) और L&T में पैसा लगाने का सुझाव दिया है.
Nifty 50
Price 15450.00
Target 14650
Stop Loss 14350
Tata Motors
Price 392.75
Target 410
Stop Loss 382
L&T
Price 1472.00
Target 1520
Stop Loss 1440
04:09 PM IST