Expert Stocks: दमदार मुनाफा देंगे संजीव भसीन के ये 3 सॉलिड पिक्स, निवेशकों को दिला सकते हैं तगड़ा रिटर्न
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. यहां हम आपके लिए कई दमदार पिक्स लेकर आए हैं. जहां पैसा लगाकर आप अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.
Expert Stocks: हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन यानी मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुले हैं. (Share Market Update) बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. यहां हम आपके लिए कई दमदार पिक्स लेकर आए हैं. जहां पैसा लगाकर आप अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आज 3 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं. आइए जानते हैं कौन-सा स्टॉक कितना देगा रिटर्न.
संजीव भसीन ने बताया कि, 'Hindustan Aero आज का टॉप गेनर है, जिसमें उन्होंने पैसा लगाने की सलाह दी. इसके अलावा उन्होंने Ambuja Cement Fut को खरीदने का सुझाव दिया है. आज संजीव भसीन 3 हसीन शेयर्स लेकर आए हैं, जिनमें दांव लगाकर निवेशक अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.'
🔰IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन का बाजार पर आउटलुक...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 7, 2022
संजीव भसीन ने आज किन 3 स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह?
जानिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/bMT8B9STq9
इन पिक्स पर बुलिश है एक्सपर्ट
एक्सपर्ट (संजीव भसीन) ने बताया कि सीमेंट में लाइफटाइम का अवसर आया है. इसमें निवेश करने का ये सही समय है, क्योंकि सीमेंट के दाम ऊंचाई पर जा रहे हैं. ऐसे में वो देश की सबसे सस्ती कंपनी Shree Cement में पैसा लगाने के लिए बुलिश हुए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरा पिक एक्सपर्ट ने डॉ. लाल पैथ लैब बताया है, जिसमें निवेश करने पर निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न मिल सकता है. इसके अलावा तीसरा पिक उन्होंने Cipla बताया है, जिसमें भी आप पैसा लगाकर मुनाफा पा सकते हैं.
Shree Cement Fut
Price 19760.30
Target 20300
Stop Loss 19100
Dr. Lal Path Lab
Price 2132.70
Target 2150
Stop Loss 2025
Cipla
Price 2068.00
Target 2150
Stop Loss 2025
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:53 AM IST