Expert Stocks: कमाई का मौका! एक्सपर्ट की सलाह से लगाएं इन शेयरों में पैसा- मिलेगा दमदार मुनाफा
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से इन शेयर्स में पैसा लगाकर आप दमदार मुनाफा पा सकते हैं.
Expert Stocks: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) तेजी के साथ खुले हैं. (Share Market Update) इस बीच अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से इन शेयर्स में पैसा लगाकर आप दमदार मुनाफा पा सकते हैं. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स में लगाएं पैसा
संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) ने बताया कि बाजार बेहतरीन रिटर्न पाने का अच्छा मौका दे रहा है. मेक्रो इवेंट फिलहाल डिस्काउंट पर चल रहा है. उन्होंने बताया कि Commodity और Palm Oil के भाव घट रहे हैं. एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि Canfin Homes, BEL, India cement, Mphasis Wipro, HAL सभी शेयर्स दमदार परफॉर्म कर रहे हैं. इसी के साथ IT आने वाले हफ्ते में आउटपरफॉर्म कर सकता है.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Nalco, Indus Tower और PFC में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/c4XTIeoof5
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 18, 2022
कमाई वाले शेयर्स
एक्सपर्ट ने आज के फ्रेश पिक्स में Nalco, Indus Tower और PFC स्टॉक्स बताए हैं. सबसे पहले उन्होंने Nalco Fut में दांव लगाने की सलाह दी. दूसरा Indus Tower, जो की काफी अच्छा बिजनेस मॉडल है, इसके टॉवर्स की ग्रोथ भी अच्छी है. तीसरा पिक एक्सपर्ट ने PFC बताया, जो स्वीट स्पॉट पर है. इन तीनों स्टॉक्स पर निवेशक पैसा लगाकर तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nalco Fit
Price 72.95
Target 77
Stop Loss 68.50
Indus Tower
Price 229.10
Target 236
Stop Loss 223
PFC
Price 109.10
Target 112
Stop Loss 104
01:35 PM IST