Expert Stocks: कमाई का शानदार मौका! इन 3 स्टॉक्स पर एक्सपर्ट बुलिश- जानिए कहां मिलेगा तगड़ा रिटर्न
Expert Stocks: अगर आप भी एक इन्वेस्टर हैं और शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन पर एक्सपर्ट की सलाह से दांव लगा सकते हैं.
Expert Stocks: इन्वेस्टर्स के पास शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाने का बेहतरीन मौका है. अगर आप भी एक इन्वेस्टर हैं और शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. (Share Market Update) ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन पर एक्सपर्ट की सलाह से दांव लगा सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं.(High Return Stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म
संजीव भसीन ने बताया कि, निवेशकों के पास बैंक्स और ऑटो में पैसा लगाने का अच्छा मौका है, जो की आउटपरफॉर्म कर रहे हैं. वहीं इंश्योरेंस और FMCG कंपनियां भी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. ऐसे में एक्सपर्ट ने निवेशकों को दिग्गज शेयर लेने की सलाह दी है. वहीं एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया, 'RBL Bank, IDFC First Bank काफी अच्छे स्तर पर हैं. वहीं Apollo Hospital, Hero Moto Fut पर एक्सपर्ट बुलिश हुए हैं. ये उनके टॉप पिक्स हैं, जहां आप पैसा लगा सकते हैं. क्योंकि एक्सपर्ट के मुताबिक ये सितंबर में आउटपरफॉर्म कर सकते हैं.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Bosch, ICICI Pru और HDFC Bank में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 24, 2022
देखिए LIVE 👉 https://t.co/Hd8v2ypoNk pic.twitter.com/iggxKu4wdY
इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा
एक्सपर्ट आज सबसे पहले Bosch को चुना है. उन्होंने बताया कि,'यूरोप में इसका बिजनेस डबल डिजिट ग्रोथ कर रहा है. ऐसे में उनका मानना है Bosch हर पोर्टफोलियों में होना चाहिए. दूसरा पिक उन्होंने ICICI Pru बताया है, क्योंकि उनके मुताबिक ICICI Pru इंश्योरेंस बाकि कंपनियों में से अच्छा परफॉर्म कर रही है. वहीं तीसरा पिक उन्होंने HDFC Bank बताया है, उन्होंने कहा कि ये सबसे बड़ा बैंक है, जिसके बिना Nifty नहीं जा सकता है. आप इन पिक्स को खरीदकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.'
TRENDING NOW
Bosch
Price 17290.35
Target 18200
Stop Loss --
ICICI Pru
Price 580.20
Target 600
Stop Loss 558
HDFC Bank
Price 1467.15
Target 1520
Stop Loss 1450
10:26 AM IST