Expert Stocks: निवेशकों के लिए दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स, एक्सपर्ट की सलाह से लगाएं इन पिक्स में दांव- मिलेगा तगड़ा मुनाफा
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से आप इन शेयरों में दांव लगाकर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.
Expert Stocks: अगर आप एक इन्वेस्टर हैं और शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. (Share Market Update) ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन पर एक्सपर्ट की सलाह से आप दांव लगा सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं.(High Return Stocks) इन स्टॉक्स को आप पोर्टफोलियो में शामिल कर हाई रिटर्न पा सकते हैं. (High Return Stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इस स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा
एक्सपर्ट ने आज सबसे पहले South Indian Bank स्टॉक चुना है, जो कि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट है. उन्होंने बताया कि, 'इसकी मार्केट कैप 1800 करोड़ है, इसकी बुक वैल्यू 28 है. 0.31 प्राइस पर इसे बुक कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि, 'सबसे बड़ा डिपॉजिट NRI की तरफ से आता है. साउथ इंडिया में केवल बैंक्स का बिजनेस ही काफी नहीं है, क्योंकि 26% बिजनेस साउथ राज्यों से आता है. वहीं उन्होंने बताया कि बैंक्स मोबाइल बिजनेस ने 1000% ग्रोथ दर्ज की है. इसके अलावा बैंक के NPA's काफी निचले स्तर पर हैं.'
✨एक ऐसा शेयर जो देगा दोगुना रिटर्न...💸
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 15, 2022
आराम से लेकर निश्चिंत बैठ जाएं ऐसा शेयर...
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन की क्या है पसंदीदा PICK?
जरूर देखिए ये वीडियो...@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities #stocks pic.twitter.com/Hzil7lVHQi
इन शेयरों ने की ग्रोथ हासिल
उन्होंने आगे बताया कि, 'NSE में साउथ इंडिया बैंक में शेयर्स ने काफी उछाल मारा है. गुरूवार के ओपनिंग सेशन में उन्होंने 20% की ग्रोथ दर्ज की है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि साउथ इंडियन बैंक की वेल्यू 14 से 15 के बीच पहुंच सकती है. वहीं बैंक के शेयर प्राइज 25 रुपए तक जा सकते हैं.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
South Indian Bank
Share Price Target - Rs 25 (1 Year)
02:42 PM IST