Equitas के शेयर पर आज अनिल सिंघवी ने दी बिकवाली की सलाह, नहीं होगा आपको नुकसान
Stock market: सिंघवी की राय है कि कंपनी को 3-4 तारीख को ही लिस्टिंग करवा लेनी चाहिए थी. लेकिन कंपनी ने नहीं करवाई. इससे बाजार में ऐसी चर्चा होने लगी कि आरबीआई इन्हें राहत देने के मूड में है. लेकिन स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग पर आरबीआई की तरफ से कोई राहत नहीं मिली.
आरबीआई ने साफ-साफ कह दिया है कि अब स्मॉल फाइनेंस बैंकों को अपनी लिस्टिंग करानी पड़ेगी. (पीटीआई)
आरबीआई ने साफ-साफ कह दिया है कि अब स्मॉल फाइनेंस बैंकों को अपनी लिस्टिंग करानी पड़ेगी. (पीटीआई)
शेयर बाजार में इस हफ्ते आज पहला दिन है. आज निवेशकों को जी बिजनेस के मैनजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने Equitas का फ्यूचर्स बेचने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इक्विटास से जुड़ी जो खबरें आई हैं, वह अच्छी नहीं हैं. सिंघवी की राय है कि कंपनी को 3-4 तारीख को ही लिस्टिंग करवा लेनी चाहिए थी. लेकिन कंपनी ने नहीं करवाई. इससे बाजार में ऐसी चर्चा होने लगी कि आरबीआई इन्हें राहत देने के मूड में है. लेकिन स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग पर आरबीआई की तरफ से कोई राहत नहीं मिली.
आरबीआई ने वीकेंड पर कंपनी से कहा कि आप लिस्टिंग क्यों नहीं कर रहे हैं, हम आपसे नाराज हैं. कंपनी अपनी कोई नई ब्रांच नहीं खोल रही. हालांकि कहा जा रहा है कि कंपनी खुद भी नई ब्रांच नहीं खोलना चाहती है. आरबीआई का यह कहना अपने आप में खराब है. दूसरी एक और बात यह भी है कि कंपनी के जो टॉप मैनेजमेंट हैं यानी एमडी की सैलरी बढ़ाने पर रोक भी लगा दी गई है.
#AajKaHero | जानिए अनिल सिंघवी ने आज किस खबर के चलते दी #Equitas पर बिकवाली की राय। @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/IeJK4baXjY
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 9, 2019
इसका स्पष्ट मतलब है कि आरबीआई ने साफ-साफ कह दिया है कि अब स्मॉल फाइनेंस बैंकों को अपनी लिस्टिंग करानी पड़ेगी. यह बात न सिर्फ इक्विटास के लिए निगेटिव होगा, बल्कि उज्जीवन के लिए भी निगेटिव होगा. दोनों ही शेयर गिरेंगे तो आपको इक्विटास को 118 के लेवल पर बेचना है. 113,111 और 108 के टार्गेट के लिए आपको बिकवाली करनी है. ये आज नीचे की तरफ गिरेगा.
11:27 AM IST