Exclusive: कीमत सिर्फ 2 रुपए, फिर भी इस Penny Stock ने पांच साल में दिया 75 रुपए का डिविडेंड, जानें कौन सा है शेयर?
एशियन पेंट्स में Elcid Investment की करीब 2.95 फीसदी हिस्सेदारी है. प्रति शेयर वैल्यू की बात करें तो वो करीब 4.7 लाख रुपए है. कंपनी में लिक्डिटी काफी कम है.
शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से जारी बिकवाली पर ब्रेक लगा. दिनभर सुस्त कारोबार के बाद अंत हल्की मजबूती के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी में आधे से पौने परसेंट की उछाल रही. निफ्टी 17600 और सेंसेक्स 59140 के पार बंद हुआ है. बाजार में सरकारी बैंकों और FMCG शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली. उतार-चढ़ाव भरे इस बाजार में एक शेयर ऐसा है जिसने अपने से भाव से 6 गुना ज्यादा डिविडेंड दिया. इस पर ज़ी बिजनेस के अरमान नाहर ने खास रिसर्च तैयार किया है.
15 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान
ज़ी बिजनेस के अरमान नाहर खास रिसर्च में बताया कि यह एक पेनी स्टॉक है, जिसका नाम Elcid Investment है. कंपनी ने 15 रुपए का फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इसका एक्स-डेट 22 सितंबर है. शेयर का भाव 2.31 रुपए है. खास बात यह है कि कंपनी ने 5 साल से लगातार डिविडेंड दिया है. इस दौरान निवेशकों को करीब 75 रुपए का डिविडेंड मिला. जबकि शेयर का लाइफ टाइम हाई 17 रुपए है.
✨#ZBizExclusive
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 19, 2022
इस Penny Stock की वैल्यू लाखों में!
शेयर के दाम से 6 गुना ज्यादा डिविडेंड कैसे?
कौनसा है शेयर? देखिए इस एक्सक्लूसिव रिसर्च में#Exclusive #stocks #StockMarket @AnilSinghvi_ @ArmanNahar pic.twitter.com/egDgOiX2P8
एशियन पेंट्स में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एशियन पेंट्स में Elcid Investment की करीब 2.95 फीसदी हिस्सेदारी है. प्रति शेयर वैल्यू की बात करें तो वो करीब 4.7 लाख रुपए है. कंपनी में लिक्डिटी काफी कम है. इस कंपनी में कुल शेयरों की संख्या करीब 2 लाख है, जिसमें 1.5 लाख शेयर प्रोमोटर के पास है. इसमें ट्रेड बेहद कम देखने को मिलता है. शेयर में ट्रेड की बात करें तो इसमें 2 से 3 महीने में केवल एक बार ट्रेड होता है. अगर 5 साल का ट्रेंड देखें तो डिविडेंट प्राइस एक्स-डेट के भाव से काफी ज्यादा होती है. सोमवार को बाजार बंद होने पर Elcid Investment का शेयर प्राइस 2.31 रुपए रहा.
NBCF सेक्टर की कंपनी
Elcid Investment की स्थापना 1981 में हुई. यह NBFC सेक्टर की कंपनी है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी शेयर, डिबेंचर, और म्युचूअल फंड्स में निवेश करती है. इसकी दो सब्सिडियरी कंपनियां हैं, जिसमें Murahar Investments & Trading Company Limited और Suptaswar Investments & Trading Company limited शामिल हैं
07:56 PM IST