Editor’s Take : इन्वेस्टर्स को अनिल सिंघवी का मंत्र, छोटे-छोटे बैंकों पर फोकस करने का समय, बैंकिंग शेयर्स दिलाएंगे अच्छे रिटर्न
40415 पर बंद होकर बैंक निफ्टी ने इतिहास बनाया है. 40400 के ऊपर अब तक की सबसे बेस्ट वीकली क्लोजिंग है ये. इसका मतलब है कि बैंक निफ्टी ऑलरेडी ब्रेकआउट पर है और अच्छी मजबूती के साथ बढ़ ही रहा है.
इन्वेस्टर्स को अनिल सिंघवी का मंत्र, छोटे-छोटे बैंकों पर फोकस करने का समय, बैंकिंग शेयर्स दिलाएंगे अच्छे रिटर्न (Zee Biz)
इन्वेस्टर्स को अनिल सिंघवी का मंत्र, छोटे-छोटे बैंकों पर फोकस करने का समय, बैंकिंग शेयर्स दिलाएंगे अच्छे रिटर्न (Zee Biz)
शुक्रवार को Bank Nifty में जो हुआ वो काफी दिलचस्प है. शुक्रवार को ये 40400 के ऊपर बंद हुआ जिसे अब तक की बेस्ट वीकली क्लोजिंग माना जा रहा है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Zee Business Managing Editor Anil Singhvi) से जानते हैं कि क्यों लीडरशिप की पोजीशन में रहेगा बैंक निफ्टी और किन-किन बैंकिंग शेयरों में मिल सकते हैं बेहतर रिटर्न.
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि शुक्रवार को बैंक निफ्टी जहां बंद हुआ, वहां एक इंटरेस्टिंग चीज हुई है. 40415 पर बंद होकर बैंक निफ्टी ने इतिहास बनाया है. 40400 के ऊपर अब तक की सबसे बेस्ट वीकली क्लोजिंग है ये. ये हाईस्ट एवर फ्राइडे क्लोजिंग है. वीकली हाईस्ट क्लोजिंग बैंक निफ्टी में होना बहुत बढिया है. ये बहुत इंपोर्टेंट है. इसका मतलब है कि बैंक निफ्टी ऑलरेडी ब्रेकआउट पर है और अच्छी मजबूती के साथ बढ़ ही रहा है. लीडरशिप तो वहीं से आएगी.
✨#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 12, 2022
💫शुक्रवार को #BankNifty में क्या हुआ दिलचस्प?
क्यों लीडरशिप की पोजीशन में रहेगा बैंक निफ्टी?🏦
💸किन बैंकिंग शेयरों में मिलेंगे अच्छे रिटर्न?
जानिए अनिल सिंघवी से...
LIVE 👉 https://t.co/SnsWdUpXad
#Banking #StocksToBuy #trading @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/guAZ2KaQEP
बैंक्स एकदम तैयार हैं
बैंकों के बढ़ने के दो साफ कारण हैं, एक क्रेडिट ग्रोथ है और दूसरा एसेट क्वालिटी, कोई बात ही नहीं करता एनपीए पर, और आज देखिए न्यूजपेपर वगैरह में आपको यही एनालिसिस मिलेगा बैंक का. बैंक्स एकदम तैयार हैं. 32250 का लो बनाया था, वहां से 8 हजार पॉइंट बैंक निफ्टी बढ़ा है. ये ब्लाइंड बाय है. एक बात और कि अगर आपने बैंक्स, ऑटो में भरपूर तेजी करके पैसा बनाया है, लगातार बैंक्स, ऑटो खरीदा है, तो मेटल आईटी में हमेशा सावधान रहना चाहिए. मेटल आईटी ने अभी तक तेजी का वो प्रदर्शन किया ही नहीं है.
छोटे-छोटे बैंक शेयरों में निवेश करें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी कहते हैं कि अगले दो-तीन महीने की एक और बेहतर ट्रेड आपको देता हूं. छोटे-छोटे बैंक्स, जितने छोटे बैंक्स उतने बढिया, फेडरल, आरबीएल, पीएनबी, कर्नाटक, केनरा, डीसीबी, जब सही मौका मिले एक्युम्युलेट करें. ये सभी छोटे-छोटे बैंक 20 से 25 परसेंट के रिटर्न दे जाएंगे. पोजिशनली इनवेस्ट करके रखना है. सही लेवल पर खराब मार्केट में एंटर कर लीजिए.
छोटे-छोटे बैंकों पर फोकस करने का सही समय
छोटे बैंक्स, बड़े बैंक्स को आउट परफॉर्म करेंगे. सरकारी बैंक्स, प्राइवेट बैंक्स को आउट परफॉर्म करेंगे. अगले दो क्वाटर के रिजल्ट्स आप नोट करके रख लीजिए. कोई टेंशन नहीं, दो क्वाटर के रिजल्ट दमदार आएंगे. उदाहरण के लिए डीसीबी किसी ने 150 का लिया, कर्नाटक किसी ने 125 का लिया और एवरेज करने का मन है, तो कर लो. ये टाइम है छोटे-छोटे बैंकों पर फोकस करने का. आज मैंने आपको दिसंबर तक का आउटलुक दे दिया है. सबसे अच्छी चीज है कि इनमें एक छोटा इनवेस्टर खरीद सकता है. 50-100 रुपए के बैंक खरीदने में उनको दिक्कत नहीं आती. छोटे बैंक का मतलब छोटी प्राइस नहीं, साइज छोटी है. भाव कम ज्यादा हो सकता है. आपको जो ठीक लगता है वो लेकर रख लीजिए.
03:27 PM IST