Editor's Take: US बाजार में गिरावट से भारतीय बाजारों पर पड़ता है असर तो क्या करें, अनिल सिंघवी ने बताई स्ट्रैटेजी
Editor's Take: अगर अमेरिकी बाजार में गिरावट का असर भारतीय बाजारों में देखने को मिलता है तो निवेशकों को यहां क्या करना चाहिए. यहां जानिए अनिल सिंघवी ने निवेशकों को क्या राय दी है.
Editor's Take: पिछले कुछ दिनों से ग्लोबल बाजारों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. कल यानी कि गुरुवार को भी अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी. ऐसे में इसका शेयर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. आज (7 अक्टूबर) को शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की और सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली. अब ये सवाल पैदा होता है कि अगर अमेरिकी बाजार में गिरावट का असर भारतीय बाजारों में देखने को मिलता है तो निवेशकों को यहां क्या करना चाहिए. इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है. बता दें कि अमेरिका में आज जॉब के आंकड़ें भी आने वाले हैं, ऐसे में इसका असर भी अमेरिकी बाजार में देखने को मिल सकता है.
अमेरिकी बाजार को चाहिए नया ट्रिगर
अनिल सिंघवी ने बताया कि डॉलर इंडेक्स 112 के ऊपर है, जो कि कमजोर है. इसके अलावा बॉन्ड यील्ड में हल्की तेजी है. हालांकि कच्चे तेल में भी उतार-चढ़ाव है लेकिन वो अमेरिकी बाजार के लिए ट्रिगर नहीं है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिकी बाजार के लिए घटना-बढ़ना जरूरी नहीं, बाजार को नया ट्रिगर चाहिए.
दिवाली तक हर गिरावट पर खरीदें
अनिल सिंघवी ने कहा कि मौजूदा समय में सुस्ती का माहौल है. उन्होंने कहा कि जब तक अगला ट्रिगर आता है तबतक शांति से बैठिए. वहीं इंडेक्स में सही लेवल पर एंट्री कर लीजिए. अनिल सिंघवी ने कहा कि आज से लेकर दीवाली तक ग्लोबल बाजारों का व्यू पॉजिटिव रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि बीच-बीच में एक-दो बार ऐसे झटके लग सकते हैं और उन झटकों के बीच ही खरीदारी करनी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल बाजारों से परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर डॉलर इंडेक्स के जरिए कोई बड़ा ट्रिगर आ गया तो उस पर नजर रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि ग्लोबल बाजार न्यूट्रल है. न्यूट्रल से हल्के निगेटिव कह सकते हैं.
✨#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 7, 2022
अमेरिकी बाजार में कल क्यों हुई गिरावट?🔴🔻
📈हमारे बाजार में गिरावट आने पर क्या करें❓
देखिए अनिल सिंघवी का ये वीडियो...
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/0jNxFcwQPf@AnilSinghvi_ #StockMarket #TradingView pic.twitter.com/u53Qu6BbN1
अनिल सिंघवी ने कहा कि हाल ही में भारतीय शेयर बाजारों की चाल से लग रहा है कि भारतीय बाजारों ने अमेरिकी बाजारों को अंडरपरफॉर्म किया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि निफ्टी 50 को कल (6 अक्टूबर) को 17500 का लेवल छूना चाहिए, लेकिन मेरी कैलकुलेशन वहां सटीक नहीं बैठी.
वीकली एक्सपायरी पर भी रखें नजर
अनिल सिंघवी ने कहा कि कल की गिरावट के बाद उन्हें ये लगा कि अब वो समय नहीं रहा जब मंथली एक्सपायरी पर नजर रहेगी, अब वीकली एक्सपायरी पर भी पूरा फोकस करना है और उसे भी थोड़ी इज्जत देनी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि मंथली एक्सपायरी के मुकाबले अब वीकली F&O एक्सपायरी में ज्यादा एक्शन है.
10:13 AM IST