Bonus Share: इस कंपनी के निवेशकों को मिलेगा 1 पर 3 बोनस शेयर का तोहफा, Stock Split की भी है तैयारी
Bonus Share and Stock Split:अगर आपने इस कंपनी के शेयर में पैसा लगाया है और शेयरों को खरीदा है तो आपके शेयरों की संख्या अब बढ़ने वाली है. कंपनी ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है.
Bonus Share and Stock Split: अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं और ट्रेडिंग करते हैं तो बाजार के बेसिक टर्म्स से काफी वाकिफ होंगे. ट्रेडिंग के समय आपने कई बार बोनस शेयर, डिविडेंड या स्टॉक स्प्लिट के बारे में जरूर सुना होगा. इसी सिलसिले में शेयर बाजार में लिस्टेड ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने वाली है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग करते हुए बताया कि कंपनी ने 3:1 के रेश्यो से बोनस शेयर को मंजूरी दे दी है. यानी कि इस कंपनी के निवेशकों को 1 शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी ने 1:2 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट को भी मंजूरी दे दी है.
BSE को दी जानकारी
कंपनी ने बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इस बात की जानकारी सोमवार को दी और बताया कि कंपनी 10 अक्टूबर 2022 को बोर्ड मीटिंग हुई है. बैठक में बताया गया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2 रुपए फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर को 1 रुपए की फेस वैल्यू वाले 2 इक्विटी शेयर में स्प्लिट करने की मंजूरी दे दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा कंपनी की ओर से हर इक्विटी शेयर पर 3 बोनस शेयर इश्यू कराए जाएंगे. बोर्ड की मंजूरी के 2 महीने के भीतर ये बोनस शेयर निवेशकों के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे. इसके अलावा कंपनी ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल पर बढ़ाने पर भी फोकस करने वाली है.
पिछले 1 साल में 38% तक का रिटर्न
ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 19 महीने में शेयरधारकों को बंपर रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर 19 मार्च 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 104.15 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे और 10 अक्टूबर 2022 को इस कंपनी के शेयरों का लेवल 406.70 रुपए हो गया था. रिटर्न की बात करें तो इस साल कंपनी ने अबतक शेयरधारकों को 52 फीसदी तक का रिटर्न दिया है और पिछले 1 साल से लेकर अबतक कंपनी ने 38 फीसदी तक का रिटर्न दे दिया है.
12:42 PM IST