बाजार में घरेलू निवेशकों का दबदबा, 12 साल में पहली बार 75 बड़ी कंपनियों में होल्डिंग FPIs से ज्यादा
Domestic Investors in Stock Market: देश की 75 बड़ी कंपनियों में इस साल अप्रैल-जून तिमाही में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेसटर्स (FPI) के मुकाबले घरेलू निवेशकों के पास इक्विटी शेयर की संख्या अधिक हो गयी है.
विदेशी फंड के मुकाबले घरेलू निवेशकों के पास अधिक इक्विटी शेयर. (Reuters)
विदेशी फंड के मुकाबले घरेलू निवेशकों के पास अधिक इक्विटी शेयर. (Reuters)
Domestic Investors in Stock Market: ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2010 के बाद पहली बार घरेलू निवेशकों के स्वामित्व वाली इक्विटी की संख्या इस साल अप्रैल-जून तिमाही में 75 बड़ी कंपनियों में विदेशी फंडों की हिस्सेदारी से अधिक हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू निवेशकों (म्यूचुअल फंड और रिटेल) के पास जून, 2022 में संयुक्त रूप से इक्विटी 7.20% बढ़कर 25.6% हो गई. वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास उपलब्ध शेयर 2.30% घटकर 24.8% रह गये.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जून तिमाही में 75 कंपनियों में घरेलू निवेशकों का मालिकाना हक 0.9 प्रतिशत बढ़ा जबकि एफपीआई के मामले में यह 0.84% घटा है. मार्केट कैप के लिहाज से ये कंपनियां बड़ी हैं.
दिसंबर 2014 के बाद 2.32% हिस्सेदारी घटी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एफपीआई का स्वामित्व दिसंबर, 2014 के बाद 2.32% घटा, जबकि सालाना आधार पर 2.63% कम हुआ है. प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी भी सालाना आधार पर 0.2%, तिमाही आधार 0.05% और 2014 के बाद से 3.26% कम हुई है.
रिपोर्ट के अनुसार, इन कंपनियों में वित्तीय संस्थानों की हिस्सेदारी सालाना आधार पर 0.39% जबकि तिमाही आधार पर 0.64% बढ़ी. वहीं 2014 के बाद से यह 0.17% घटी है. दूसरी तरफ घरेलू म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी तीनों अवधि के दौरान क्रमश: 0.49%, 1.44% और 5.80% बढ़ी है.
रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ी
सार्वजनिक या खुदरा निवेशकों की इन कंपनियों में हिस्सेदारी सालाना आधार पर 0.01%, तिमाही आधार पर 0.36% और 2014 से 1.57% बढ़ी है. इन कंपनियों में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी जून में 44.9% रही जो सितंबर, 2021 के 45.4% के मुकाबले कम है.
01:54 PM IST