Dolly Khanna के पोर्टफोलियो में शामिल हुए ये 3 दमदार शेयर; जून तिमाही में खरीदी नई हिस्सेदारी, चेक करें होल्डिंग डीटेल
Dolly Khanna Portfolio: 30 जून 2022 तक कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग की फाइलिंग में डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 26 शेयर हैं. जून 2022 तिमाही के दौरान उन्होंने नई खरीदारी के अलावा कई कंपनियों में अपना स्टेक बढ़ाया और कुछ में घटाया है.
Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने जून 2022 तिमाही (Q1FY23) के दौरान अपने पोर्टफोलियो में तीन शेयर शामिल किए हैं. इनमें फर्टिलाइजर सेक्टर के स्टॉक जुआरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Zuari Industries Ltd), सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) और मनाली पेट्रोकेमिकल्स (Manali Petrochemicals) शामिल है. डाली खन्ना ने अप्रैल-जून 2022 तिमाही के दौरान फर्टिलाइजर स्टॉक जुआरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1.2 फीसदी, सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक में 1.2 फीसदी और मनाली पेट्रोकेमिकल्स में 1.1 फीसदी इक्विटी शेयर खरीदे हैं. डॉली खन्ना को अनजान शेयरों पर दांव लगाने के लिए जाना जाता है. उनके पोर्टफोलियो में मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, केमिकल्स और शुगर स्टॉक्स हैं.
Dolly Khanna का इन शेयरों पर नया दांव
BSE पर उपलब्ध जून 2022 (Q1FY23) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्ना ने Zuari Industries Ltd में 1.17 फीसदी (3,48,622 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी खरीदी है. इस शेयर में पिछले एक महीने से रिकवरी है. स्टॉक में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. जून 2022 तिमाही डॉली खन्ना ने Suryoday Small Finance Bank में 1.16 फीसदी (12,27,986 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी खरीदी है. वहीं, Manali Petrochemicals में दिग्गज निवेशक ने 1.09 फीसदी (18,78,084 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी खरीदी है.
Dolly Khanna Portfolio में 26 शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेंडलाइन के डाटा के मुताबिक, 30 जून 2022 तक कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग की फाइलिंग में डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 26 शेयर हैं. जून 2022 तिमाही के दौरान उन्होंने नई खरीदारी के अलावा कई कंपनियों में अपना स्टेक बढ़ाया और कुछ में घटाया है. उनके पोर्टफोलियो में मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, केमिकल्स और शुगर स्टॉक्स हैं. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 511.8 करोड़ रुपये से ज्यादा है. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेशकों की नजर रहती है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:42 PM IST