Diwali 2024 Muhurat Trading: NSE ने किया मुहूर्त ट्रेडिंग का ऐलान, जानिए किस दिन, कितने बजे होगी ट्रेडिंग
Diwali 2024 Muhurat Trading: एनएसई ने 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) का समय तय किया है. शुक्रवार (1 नवंबर, 2024) को शाम 6 बजे से 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी.
Diwali 2024 Muhurat Trading: देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग की घोषणा कर दी है. एनएसई ने 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) का समय तय किया है. एनएसई के मुताबिक, शुक्रवार (1 नवंबर, 2024) को शाम 6 बजे से 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. हिंदू कैलेंडर वर्ष संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक है.
दिवाली के मौके पर नियमित ट्रेडिंग बंद रहेगी, लेकिन शाम को एक घंटे का विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन खुला रहेगा. मुख्य ट्रेडिंग विंडो से ठीक पहले शाम 5:45 बजे से 6:00 बजे तक प्री-ओपनिंग सेशन होगा. मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन को एक शुभ समय माना जाता है. यह एक घंटे की ट्रेडिंग विंडो लंबे समय से बिजनेस के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है क्योंकि निवेशक दिवाली के त्योहार की चमक के तहत नई वित्तीय प्रतिबद्धताएं बनाते हैं.
ये भी पढ़ें- आम लोगों पर पड़ेगी महंगाई की एक और मार! 4 से 6 रुपये महंगी हो सकती है CNG, सरकार के पास है ये विकल्प
TRENDING NOW
निवेशकों और ब्रोकर्स के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग का बहुत महत्व है, जो वित्तीय नए साल का प्रतीक है. कई लोगों का मानना है कि इस सत्र के दौरान निवेश करने से समृद्धि और विकास होता है. यह पोर्टफोलियो में विविधता लाने और नए निपटान खाते खोलने के अवसर के रूप में भी काम करता है.
इन स्पेशल ट्रेडिंग सेशन ने अक्सर पॉजिटिव रिटर्न दिया है. सेंसेक्स पिछले 17 मुहूर्त सेशन में से 13 में हाई लेवल पर बंद हुआ है. हालांकि इस समय के दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम कम होता है, लेकिन कुछ वर्षों में उम्मीदों से परे भी रहा है.
विक्रम संवत 2081 की होगी शुरुआत
इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ विक्रम संवत 2081 की शुरुआत होगी. दिवाली पर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर एक घंटे का विशेष कारोबारी सत्र (मुहूर्त ट्रेडिंग) होगा. यह एक सांकेतिक कारोबारी सत्र होता है. लोग मुहूर्त ट्रेडिंग के तहत सिर्फ शगुन करने के लिए खरीदारी करते हैं.
02:39 PM IST