शेयर बाजार की खराब शुरुआत, DHFL-जेट पर निवेशकों की रहेगी खास नजर
गुरुवार को बाजार की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बीएसई सेंसेक्स सुबह 10.27 बजे 177.61 अंक नीचे 39,579.20 पर कारोबार कर रहा था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बैंकरों की आज मुलाकात तय है. (DNA)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बैंकरों की आज मुलाकात तय है. (DNA)
गुरुवार को बाजार की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बीएसई सेंसेक्स सुबह 10.27 बजे 177.61 अंक नीचे 39,579.20 पर कारोबार कर रहा था. 'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम के सदस्य डिम्पी कालरा का कहना है कि आज जिन शेयरों पर फोकस रहेगा, उनमें सबसे खास बैंकिंग स्टॉक होंगे.
डिम्पी ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बैंकरों की आज मुलाकात तय है. इसमें बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले संभव हैं. डिम्पी ने बताया कि आज जिन शेयरों में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, उनमें अदानी ग्रीन्स शामिल है. अदानी ग्रीन्स का OFS रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा.
दीवान हाउसिंग
सूत्रों के हवाले से खबर है कि DHFL के प्रमोटर अपनी 20 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं. उनकी हिस्सेदारी कंपनी में 20 प्रतिशत है. विदेशी निवेशकों से भी बातचीत चल रही है.
TRENDING NOW
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स के मई के वाहन बिक्री के आंकड़े आए हैं, जो बेहद निराशाजनक हैं.
Jet एयरवेज
NSE ने जेट एयरवेज की रेगुलर ट्रेडिंग में बदलाव किया गया है. यह 28 तारीख से दूसरी कैटेगरी में आ जाएगा. यानि इसमें इंट्रा डे ट्रेडिंग नहीं हो पाएगी. इसके शेयर को कम से कम 1 दिन के लिए रखना होगा.
कंस्ट्रक्शन/इंफ्रा शेयर
डिम्पी ने बताया कि कंस्ट्रक्शन/इंफ्रा के शेयरों पर खास फोकस रखना चाहिए क्योंकि सरकार ने फैसला किया है कि वह गांवों में सड़कें बनाने के लिए 70 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी. इस वर्ग में HCC, IRB इंफ्रा, NCC लिमिटेड, PNC इंफ्रा आती हैं.
टाइगर लॉजिस्टिक्स
केयर ने इस कंपनी की रेटिंग बरकरार रखी है लेकिन आउटलुक डाउनग्रेड कर दिया है.
#StockInNews | डिम्पी कालरा से जानिए वो शेयर जिनमें आज खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन। @dkalra81 @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/GQVeFYOVNM
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 13, 2019
अदानी पोर्ट
टूना और मुंद्रा पोर्ट में कंपनी ने कामकाज बंद कर दिया है. क्योंकि वहां चक्रवात की चेतावनी दी गई है.
यस बैंक
यस बैंक के प्रबंधन ने साफ किया है कि राणा कपूर की वापसी नहीं होगी. प्रबंधन ने कहा कि ये खबरें गलत हैं.
टाटा स्पॉन्ज
टाटा स्पॉन्ज राइट्स इश्यू के जरिए रकम जुटाएंगे. इसके शेयर पर भी नजर रखने की जरूरत है.
10:52 AM IST