LIC IPO में आजमाना चाहते हैं हाथ!, SBI दे रहा YONO ऐप के जरिए डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा
योनो एसबीआई ऐप (SBI Yono App) के जरिये SBI Securities के साथ डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट (Demat and trading account) ओपन कर एलआईसी आईपीओ या दूसरे ऑप्शन में निवेश कर सकते हैं.
आप अपने बैंक खाते में पैसा रखते हैं जबकि डीमैट खाते में आप शेयरों की इलेक्ट्रॉनिक प्रतियां रखते हैं.
आप अपने बैंक खाते में पैसा रखते हैं जबकि डीमैट खाते में आप शेयरों की इलेक्ट्रॉनिक प्रतियां रखते हैं.
अगर आप देश के सबसे बड़े आईपीओ LIC IPO में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो एसबीआई (SBI) आपको अपने योनो ऐप के जरिये डीमैट अकाउंट (Demat account) ओपन कराने की सुविधा ऑफर कर रहा है. जैसा कि आप जानते हैं कि आईपीओ में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है. योनो एसबीआई ऐप (SBI Yono App) के जरिये SBI Securities के साथ डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट (Demat and trading account) ओपन कर एलआईसी आईपीओ या दूसरे ऑप्शन में निवेश कर सकते हैं.
ओपनिंग चार्ज नहीं देना होगा
एसबीआई की तरफ से हाल में किए एक ट्वीट के मुताबिक, योनो ऐप के जरिए आप अपना डीमैट और ट्रेडिंग खाता बिना किसी अकाउंट ओपनिंग चार्ज के खोलें और DP AMC को पहले साल के लिए पूरी तरह से माफ कर दिया गया है. डीमैट खाता बिल्कुल आपके बैंक खाते की तरह होता है. फर्क सिर्फ इतना है कि आप अपने बैंक खाते में पैसा रखते हैं जबकि डीमैट खाते में आप शेयरों की इलेक्ट्रॉनिक प्रतियां रखते हैं.
Open your demat and trading account in YONO now with no account opening charges & DP AMC completely waived off for first year. To apply, please login and go to investments section.#LIC #IPO #LICIPO #LICIPOAaRahaHai #AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/zI8bhIquzV
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) March 8, 2022
YONO ऐप से ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले मोबाइल ऐप ओपन करें और क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉग इन करें
मेन मेनू के तहत, Investment सेक्शन पर जाएँ
ओपन डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट (Demat and trading account) पर क्लिक करें
सभी जरूरी जानकारी डालें
अब, Confirm पर क्लिक करें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
LIC आईपीओ का जान लीजिए अपडेट
आपको बता दें, देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी ने DRHP (ड्रॉफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स) मंजूर कर दिया है. सेबी ने LIC के DRHP के लिए फाइनल observation लेटर जारी किया है. सेबी ने DRHP को 22 दिन के कम समय में पास किया किया है. DRHP को पास करने के लिए सेबी कम से कम 21 दिन का समय लेती है.
02:29 PM IST