दमदार नतीजे से डी-मार्ट के शेयर में आया 4% तक उछाल, जानें स्टॉक पर ब्रोकरेज की क्या है सलाह?
वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में डी-मार्ट का प्रॉफिट करीब 5 गुना बढ़कर 680 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 115 करोड़ रुपये रहा था.
स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. (ZeeBiz.com)
स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. (ZeeBiz.com)
डी-मार्ट चेन ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयर में सोमवार, (11 जुलाई) को तेजी दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में दमदार नतीजे से सोमवार के कारोबार में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर में 4 फीसदी का उछाल आया है. बीएसई पर शेयर 3.8 फीसदी बढ़कर 4091.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया. शुक्रवार को शेयर 3942.05 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के बेहतर नतीजे के बाद स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है.
जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 5 गुना बढ़ा
वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में डी-मार्ट का प्रॉफिट करीब 5 गुना बढ़कर 680 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 115 करोड़ रुपये रहा था. जबकि FY23 की जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू करीब 95 फीसदी चढ़कर 9,807 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 5,032 करोड़ रुपये रहा था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
9700 करोड़ से ज्यादा बढ़ा मार्केट कैप
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर में उछाल से कंपनी का मार्केट कैप 9700 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा है. शुक्रवार के बंद भाव (3942.05 रुपये) पर कंपनी का मार्केट कैप 2,55,356.02 करोड़ रुपये था, जो आज 9,706.9 करोड़ रुपये चढ़कर 2,65,062.92 करोड़ रुपये हो गया.
ब्रोकरेज हाउस की सलाह
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4332 रुपये रखा है. 8 जुलाई को स्टॉक 3942.05 रुपये पर बंद हुआ था.
ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर अंडरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज हाउस ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3000 रुपये से बढ़ाकर 3150 रुपये कर दिया.
वहीं ग्लोबल ब्रोकरेज Jefferies ने डी-मार्ट में होल्ड की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3450 रुपये से बढ़ाकर 3900 रुपये कर दिया है.
जबकि ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर Sell की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज हाउस ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3075 रुपये रखा है.
11:43 AM IST